यह सीन है ट्रांसपोर्ट नगर अारटीअो अाफिस का जहां पर अाफिस को सुंदर बनाने के लिए छतों पर गूब्बारे टंगे है लेकिन मुख्य प्रवेश द्वार जहां से अारटीअो, एअारटीअो सहित तमाम अधिकारियों प्रवेश करते है ठीक सामने बायो मेट्रिक रूम के सामने फर्श पर एक कुत्ता अाराम फरमा रहा है। अाफिस में तमाम काम के लिए अाने वाले लोग बगल से बचा कर निकल रहे हैं। अधिकारियों अौर कर्मचारियों की लंबी फौज के बाद किसी ने कुत्ते को भगाने की हिमायत नहीं की। संवाददाता किसी काम से अाफिस गया था जहां पर वह दो घंटे तक रहा लेकिन किसी ने कुत्ते को नहीं भगाया । इसी बीच एक कर्मचारी से पूछा कि कुत्ते को लोग भगा क्यों नहीं रहे है तो बताया कि अाफिस के एक कर्मचारी का पालतू कुत्ता है किसी हिम्मत है भगाने की। अाफिस में काम के लिए अाने वाले लोगों का कहा है कि कुत्ता किसी को काट ले तो परेशानी खडी हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें