संजय गांधी पीजीआइ के प्रशासनिक भवन के एक अधिकारी के साथ पीजीआइ थाने के पुलिस ने बदसलूकी की है। मंगलवार की शाम को यह अधिकारी ड्यूटी के बाद घर जा रहे थे कि पीजीआइ गेट के सामने उनकी बाइक के सामने एक टेम्पो चालक अा गया तुरंत उक्त अधिकारी ने गाडी में ब्रेक लगा कर कंट्रोल कर लिया इस चालक ने गाली देने लगा इस पर उक्त अधिकारी ने एतराज जताते हुए कहा कि कुछ हुअा तो नहीं मैने जान बूझ कर कुछ नहीं किया इस पर हाथापायी होने लगी इतने में थाने में तैनात एक पुलिस कर्मचारी वहां पहुंच कर पीजीआइ के कर्मचारी के साथ बदसलूकी करते हुए कहा कि होगे पीजीआइ के कर्मचारी या अधिकारी तेरी .......मां बहन को गाली देने लगा ..उक्त अधिकारी एसपी यादव , कर्मचारी नेता केके तिवारी, अोम प्रकाश सिंह , अमर सिंह सहित कई नेता सुबह निदेशक से मिल कर उक्त पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी निदेशक से मांग की उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ एक्शन के लिए संस्थान प्रशासन लिखे। निदेशक ने अाश्वासन दिया कि उक्त पुलिस कर्मचारी की शिकायत थाना अध्यक्ष, सीअो से की जाएगी देखा जाएगा कि कितनी किसकी गल्ती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें