शनिवार, 15 जुलाई 2017

शान्तनु नर्सिंग होम में कैंसर के मरीजों का किया जाता है विशेष उपचार ।

   
   
   जनपद प्रतापगढ़ के नगर क्षेत्र में स्तिथ शान्तनु नर्सिंग होम में कैंसर के मरीजों का विशेष ख़याल रखा जाता है जहाँ पर मरीजों को कीमोथैरेपी व सर्जरी के माध्यम से कैंसर जैसी जघन्य बीमारी से निजात दिलाने की पूरी कोशिश की जाती है। नर्सिंग होम के संचालक डा. घनश्याम अग्रवाल (भूतपूर्व सीनियर रेसिडेंट्) के.जी.एम.यू. , सर्जन व कैंसर रोग विशेषज्ञ यहाँ के कैंसर के मरीजों के लिये किसी भगवान से कम नही हैं। कैंसर के मरीजों के लिये अपनी दिनचर्या का भी ध्यान नही रख पाते हैं डा. घनश्याम अग्रवाल , अपना पूर्ण समय मरीजों के देखभाल में ही व्यतीत कर देने के बावजूद भी किसी भी प्रकार का मलाल नही रखते डा. घनश्याम अग्रवाल । आप की अनुशासनात्मक व सेवामय कार्यप्रडाली तो देखते ही बनती है जो कि किसी उदाहरण से कम नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें