संजय गाँधी पीजीआई लखनऊ के मेडिकल जेनेटिकस विभाग के तत्वाधान में आयोजित 16वा आई सी एम आर कोर्स का शुभआरम्भ आज पीजीआई के मेडिकल जेनेटिकस विभाग की विभागाध्यक्ष महोदया श्रीमती शुभा फड्के जी के कर कमलों द्वारा हुआ । जिसमे स्त्री रोग विशेषज्ञ , बाल्य रोग विशेषज्ञ व अन्यत्र मेडिकल विभाग से सम्बन्धित हस्तियां ऐवम नान मेडिकल हस्तियों ने भी शिरकत की । इस 13दिवसीय कार्यशाला में मेडिकल विशेषज्ञ व सामान्यजन यह जानने का प्रयास करेंगे की शरीर में होने वाले परिवर्तन की प्रक्रिया को किस प्रकार पहचाना जाये मसलन मुँह का टेढ़ापन , टांगो का पतलापन , छाती का अनावश्यक उभार , शरीर पर रोम की अधिकता व अन्य प्रकार के दिखने वाले लक्षण जो कि समान्य से पृथक हों उन्हे किस प्रकार से चिन्हित किया जाये और इस सन्दर्भ में किस प्रकार से किसी कुशल चिकित्सक की सलाहनुसार रोगी का इलाज किया जाये ताकि भविष्य में रोगी को जीन में होने वाली समस्या से निजात मिलने की सम्भावना बन सके । कार्यशाला में जीन सम्बन्धी विषयक पर विशेष अध्यन करने का अवसर मिलेगा जो कि भविष्य में बेहतर अनुभव के रुप में रूपान्तरित होगा ।...................
सोमवार, 24 जुलाई 2017
जीन में होने वाले परिवर्तन पर मेडिकल जेनेटिकस द्वारा आयोजित कार्यशाला विशेष
संजय गाँधी पीजीआई लखनऊ के मेडिकल जेनेटिकस विभाग के तत्वाधान में आयोजित 16वा आई सी एम आर कोर्स का शुभआरम्भ आज पीजीआई के मेडिकल जेनेटिकस विभाग की विभागाध्यक्ष महोदया श्रीमती शुभा फड्के जी के कर कमलों द्वारा हुआ । जिसमे स्त्री रोग विशेषज्ञ , बाल्य रोग विशेषज्ञ व अन्यत्र मेडिकल विभाग से सम्बन्धित हस्तियां ऐवम नान मेडिकल हस्तियों ने भी शिरकत की । इस 13दिवसीय कार्यशाला में मेडिकल विशेषज्ञ व सामान्यजन यह जानने का प्रयास करेंगे की शरीर में होने वाले परिवर्तन की प्रक्रिया को किस प्रकार पहचाना जाये मसलन मुँह का टेढ़ापन , टांगो का पतलापन , छाती का अनावश्यक उभार , शरीर पर रोम की अधिकता व अन्य प्रकार के दिखने वाले लक्षण जो कि समान्य से पृथक हों उन्हे किस प्रकार से चिन्हित किया जाये और इस सन्दर्भ में किस प्रकार से किसी कुशल चिकित्सक की सलाहनुसार रोगी का इलाज किया जाये ताकि भविष्य में रोगी को जीन में होने वाली समस्या से निजात मिलने की सम्भावना बन सके । कार्यशाला में जीन सम्बन्धी विषयक पर विशेष अध्यन करने का अवसर मिलेगा जो कि भविष्य में बेहतर अनुभव के रुप में रूपान्तरित होगा ।...................
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें