शुक्रवार, 7 जुलाई 2017

पीजीआइ में नेत्र रोग विभाग की ओपीडी पांच दिन

पीजीआइ में नेत्र रोग विभाग की ओपीडी पांच दिन

जागरण संवाददाता, लखनऊ : संजय गांधी पीजीआइ के नेत्र रोग विभाग में अब ओपीडी सोमवार से शुक्रवार तक हर रोज होगी। अभी तक यह केवल सप्ताह में तीन दिन चलती थी। दैनिक जागरण ने 24 मई के अंक में यह मुद्दा उठाया था। इस मामले में विभाग की प्रमुख प्रो. कुमुदनी शर्मा ने फैसला लिया है कि ओपीडी अब पांच दिन चलेगी। साथ ही पहले की तरह ओटी भी चलेगी।
जानकारी के अनुसार सोमवार और गुरुवार को ग्लूकोमा, न्यूरो ऑप्थेलमी और रेटिना के मामले देखे जाएंगे। मंगलवार और शुक्रवार को कार्निया और ऑक्यूप्लास्टी, बुधवार को आक्यूप्लास्टी और रेटिना, शुक्रवार को कार्निया और रेटिना के केस देखे जाएंगे। इससे मरीजों को अब वापस नहीं जाना पड़ेगा। बताते चलें कि पहले कम दिन ओपीडी होने केकारण तमाम मरीजों को खासतौर पर दूसरे विभाग से सलाह के लिए भेजे गए मरीजों को अगली ओपीडी का इंतजार करना पड़ता था। 
इस दिन ओपीडी में रहेंगे यह विशेषज्ञ
सोमवार : प्रो. कुमुदनी शर्मा, डॉ. वैभव जैन, डॉ.आलोक प्रताप सिंह
मंगलवार : प्रो. विकास कनौजिया और डॉ.रचना अग्रवाल
बुधवार : डॉ.रचना अग्रवाल, डॉ. आलोक प्रताप सिंह
गुरुवार : प्रो. कुमुदनी शर्मा, डॉ. वैभव जैन, डॉ.प्रियदर्शनी मिश्र
शुक्रवार : प्रो.विकास कनौजिया, डॉ. प्रियदर्शनी मिश्र


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें