मंगलवार, 4 जुलाई 2017

असमय मौत का बड़ा कारण है ट्रॉमा -66.40 फीसद लोगों में मिला रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट




असमय मौत का बड़ा कारण है ट्रॉमा
ट्रामा में न्यूरो और ऑर्थोपैडिक सर्जन की भूमिका अहम
66.40 फीसद लोगों में मिला रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट

कुमार संजय ’ लखनऊ
सड़क दुर्घटना असमय मौत की सबसे बड़ी वजह है। पुरुष इसके सबसे अधिक शिकार हो रहे हैं।1यह तथ्य का किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में एक साल में ट्रामा के शिकार आए कुल मरीजों पर से सामने आए हैं। चिविवि के ट्रामा सेंटर में एक साल के दौरान आए कुल 2288 मरीजों पर किया गया तो देखा गया कि ट्रामा के शिकार 83.57 पुरुष थे, जिनकी उम्र 24 से 57 वर्ष थी। के अनुसार कि 32.44 फीसद लोगों के सिर में चोट थी। 29 फीसद लोगों के शरीर के निचले हिस्से और 11.11 फीसद लोगों के हाथ-पैर में चोट थी। विशेषज्ञों ने देखा कि सिर के दूसरे अंगों में 10.84 फीसद लोगों के चोट थी। ट्रामा का सबसे बड़ा कारण 66.40 फीसद लोगों में रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट मिला, जबकि 23.37 फीसद में गिरने के कारण ट्रामा हुआ। एक साल में ट्रामा के शिकार जितने लोग मेडिकल विवि पहुंचे उसमें से 980 सीधे ट्रामा सेंटर आए, जबकि 1308 लोग दूसरे अस्पताल से रेफर हो कर आए। ट्रामा के शिकार 68.95 फीसद को सेंटर से छुट्टी दी गयी। यानि वह लगभग सामान्य हो कर घर गए वहीं 11.69 फीसद लोग लामा करा कर अपने मरीज को ले गए। शोध  करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि इससे ट्रामा मैनेजमेंट की प्लानिंग में मदद मिलेगी। से साबित होता है कि ट्रामा मैनेजमेंट में न्यूरो व ऑर्थोपैडिक सर्जन की अहम् भूमिका के साथ चेस्ट और गेस्ट्रो सर्जन की भी भूमिका है, क्योंकि 2.80 फीसद लोगों के चेस्ट में इंजरी देखने को मिली।


इन्होंने किया शोध

केजीएमयू के ऑर्थोपैडिक विभाग के डॉ.विकास वर्मा, डॉ.अजय सिंह, डॉ. गिरीश कुमार सिंह, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.विनीत शर्मा, डॉ.आशीष कुमार, डॉ. विनीत कुमार का यह इंटरनेशनल जर्नल ऑफ क्लीनिकल इलनेस एंड इंजरी साइंस ने स्वीकार किया है।’






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें