पीजीआई के मरीज एस्क्लेटर से पहुंचेंगे ओपीडी
-पांच मंजिला ओपीडी में मरीजों को आने-जाने में होगी सहूलियत
पीजीआई के मरीज अब एस्क्लेटर से ओपीडी तक पहुंचेंगे। न्यू ओपीडी में मरीजों की सहूलियत के मद्देनजर एस्क्लेटर लगाए जा रहे है। हालांक अभी मरीज और तीमारदार लिफ्ट और जीने से ओपीडी में आते-जाते हैं। मरीजों का भारी दबाव होने की वजह से मरीजों को लिफ्ट में लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। पीजीआई निदेशक डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि ओपीडी पांच मंजिला होने की वजह से मरीजों को आने-जाने में दिक्कतें आ रही थी। जिसको देखते हुए एस्क्लेटर लगाने का निर्णय लिया गया है।
पीजीआई में संचालित न्यू ओपीडी में रोजाना चार से पांच हजार मरीज और तीमारदार आते हैं। अभी तक मरीज ओपीडी में आने-जाने के लिए लिफ्ट और जीने का सहारा ले रहे थे। मरीजों का भारी दबाव और लिफ्ट में सीमित लोगों के जाने की वजह से गंभीर बीमारियों के मरीजों को लम्बा इंतजार करना पड़ता था। ये लिफ्ट आए दिन खराब भी रहती है। जिसकी वजह से गंभीर मरीजों को पांच मंजिला ओपीडी तक पहुंचने में बहुत दिक्कतें आती हैं। पीजीआई के सीमएमएस डॉ. अमित अग्रवाल बताते हैं कि न्यू ओपीडी में मरीजों के दबाव को देखते हुए एस्क्लेटर लगाने का निर्णय लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें