संजय गाँधी पीजीआई के क्लीनिकल इम्म्यूनोलोजी विभाग में लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत श्री वंशी लाल जी ने सेवा की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है। चाहे कोई भी मौसम हो या समय , बिना उसकी परवाह किये बगैर हर कार्य के लिये सदैव तत्पर रहते हैं श्री वंशी लाल । नित्य ही विभाग के कार्यों को बखूबी अंजाम देने के साथ साथ विभाग के प्रत्येक कर्मचारीगणों का भी विशेष ध्यान रखते हैं श्री वंशी लाल ।
दिन के भोजन की व्यवस्था भी वंशी लाल अपने घर से ही कर के लाते हैं जो कि लैब में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ही समर्पित कर देते हैं। खुद तो एक भी कौर नहीँ ग्रहण करते परन्तु लैब में कार्यरत कर्मचारियों को बड़े ही स्नेह से खिलाते हैं उनके इस विशिष्ट कार्य में उनकी धर्मपत्नी व परिवार के अन्य सदस्य भी उनका साथ देते हैं।
सेवा ही परमोधर्म: इसको चरितार्थ करते हैं पीजीआई के वंशी लाल ।.......नमन .........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें