रविवार, 9 जुलाई 2017

अजय सिंह की सजगता से बची ट्रामा शिकार की बची जान

अजय सिंह की  सजगता से बची ट्रामा शिकार की बची जान




काश अजय सिंह जैसे दूसरे राहगीर थोडा सा रहम दिल हो जाए तो ट्रामा शिकार की जान बच सकती है। सीतापुर बाई पास जार्गस पास मोटरसाइिकल सावर को किसी कार चालक ने ठोकर मार दी । चालक वही गिर पड़ा अौर उसके हात-पैर, सर में काफी चोट अा गयी । तमाम लोग रूकते देखते अौर अागे बढ़ जाते कुछ लोग रूक कई तरह की बातें करते लेकिन किसी ने अागे बढ कर उस घायल को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की इसी बीच इंद्रपुरी वेलफेयर सोसाइटी एवं सामाजिक सरोकार मंच के संयोजक अजय सिंह अपनी गाडी से निकल रहे थे भीड़ देखी तुंरत रूक गए अपनी गाडी पर घायल को लेकर वहां से नजदीक कैरियर मेडिकल कालेज की इमरजेंसी ले गए जहां पर त्वरित उपचार कर रक्त स्राव बंद किया गया । डाक्टरों का कहना है कि रक्त स्राव  अधिक होने पर खतरा था लेकिन खतरा टल गया । स्थित ठीक होने पर घायल ने बताया कि उसका नाम शिवा तिवारी उसेक पिता नहीं है वह घर का अकेला कमाने वाला है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें