बुधवार, 26 जुलाई 2017

श्री कृष्णाय वासुदेवाय: नम: ..............



             नवधा भक्ति से अलंकृत है श्री श्री राधारमण बिहारी जी का मन्दिर । सेक्टर एफ़ , सुशांत गोल्फ सिटी , शहीद पथ स्तिथ श्री राधारमण बिहारी जी का यह भव्य मन्दिर जो की नित्य ही नवधा भक्ति के रुप में अपने भक्तों को श्री बांके बिहारी जी की पावन लीलाओं से सराबोर करता है ,  उसको शब्दों द्वारा बता पाना शायद सम्भव नहीँ है ,  क्यों कि प्रभु की लीलाओं में इतना आनन्द निहित है कि हम उसी आनन्द में ही कहीँ समाहित हों जाते हैं। मन्दिर के मुख्य सेवादार (अध्यक्ष ) व परम पूज्यनीय श्री श्री अपरिमेय श्यामदास जी ने  श्री कृष्ण कृपा के कारण भक्ति की ऐसी गंगा प्रवाहित की है जो की अकल्पनीय है। पाँच एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ यह पवित्र मन्दिर परिसर , जब भजन की गूँज से गुञ्जायमान होता है तो ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे मानो साक्षात वृंदावन ही अवध की धरा पर अवतरित हो गया हो । सुशांत गोल्फ सिटी व सीजी सिटी को जोड़ता है यह दिव्य कृष्ण मन्दिर । प्रात:काल 4:30 बजे मंगला आरती से मन्दिर के कपाट भक्तों के लिये खोल दिये जाते हैं , उसके पश्चात 6:00 बजे तुलसी आरती व अन्य भक्ति संस्कार का क्रियान्वयन परम पूज्य श्री के निर्देशानुसार अनवरत चलता रहता है। कृष्ण भक्तों का तो जैसे मेला सा लगा रहता है यहाँ । भक्तिमय ज्ञान गँगा में विशेषतया भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से निकली परम पावन ऐवम पुण्यमयी श्री गीता जी के श्लोक ऐवम पाठ ऐवम प्रभू श्री कृष्ण जी की सम्पूर्ण लीलाओं का विस्तृत व्याख्यान श्रीमदभागवत ग्रंथानुसार किया जाता है। जिज्ञासु भक्त अपनी बुद्धि व विवेकानुसार अपने प्रश्नों को पूज्यनीय श्री गुरुदेव श्री के समक्ष प्रस्तुत करते हैं ,  जिसका निदान स्वयम श्री गुरुदेव श्री बड़ी ही सरल भाषा में करते हैं जो कि बड़ा ही अद्भुत है।                            
             ॥ कृष्णम वंदे जगदगुरूम ॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें