सोमवार, 3 जुलाई 2017

पीजीआइ में पंजीकरण के समय दर्ज नाम में संसोधन के लिए बनेगी गाइड लाइन

पीजीआइ में पंजीकरण के समय दर्ज नाम में संसोधन के लिए बनेगी गाइड लाइन

सीएमएस मामले को सुलझाने के लिए निदेशक ने दिया निर्देश
सैकडों मरीजों को नाम में संसोधन हो पाने के कारण नहीं कर पा रहे क्लेम
    


संजय गांधी पीजीआइ में पीजकरण के समय दर्ज नाम अौर पते में संसोधन में अवरोध को मामले को निदेशक प्रो.राकेश कपूर ने गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जल्दी इसके लिए गाइड लाइन जारी की जाएगी। मृत्यु के मामले में नाम अौर पते में संसोधऩ में थोडी कानूनी बाध्यता है लेकिन सामान्य मरीजों में नाम अौर पते में बदलाव के लिए प्रमाण लेकर बदलाव प्रक्रिया पहले की तरह जारी रहेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  प्रो.अमित अग्रवाल इस मामले में हो रही मरीजों की परेशानी दूर करने के लिए लगें हुए हैं।  मेडिकल रिकार्ड अाफिस अौर एचअाईएस सेल के बीच कुछ गलफहमी के वजह से संसोधन रूका हुअा है जिससे दूर करने के लिए गाइड लाइन जारी की जाएगी। संसोधन के लिए मेडिकल रिकार्ड अाफिस से कहा गया कि संयक्त निदेशक प्रशासन एवं एचअाईएस सेल के इंजार्ज ने संसोधन पर रोक गया दिया लेकिन सेल के इंचार्ज प्रो.उत्तम सिंह ने कहा कि हमने कोई रोक नहीं लगायी है। फिलहाल इस गलतफहमी के वजह से सैकडों मरीज परेशान है। अाज भी तमाम मरीज संसोधन के लिए परेशान रहें।   



यह सही है कि  कई बार इमरजेंसी में नाम अौर पता गलत हो जाता है। कई बार मरीज के साथ वालों को अभिलेखों में दर्ज नाम नहीं पता होता है जिससे इश्योरेंस या विभाग के प्रति पूर्ति लेने में परेशानी होती है .इस लिए संसोधन का विकल्प रहेगा...निदेशक प्रो.राकेश कपूर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें