पीजीआइ संविदा कर्मचारियों ने लगायी मुख्यमंत्री से गुहार
डाटा इंट्री का मानदेय सफाई कर्मचारी से भी कम
संजय गांधी पीजीआइ के संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें सफाई कर्मचारियों से भी कम वेतन मिल रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि संस्थान के संविदा कर्मचारियों को नियोजन 59 के तहत न्यूमनमत वेतन दिया जाता है जिसमें पीजीआइ जैसे शामिल ही नहीं है । पूर्व निदेशक ने श्रमायुक्त ने स्वीकार किया है कि इस नियम में पीजीआइ शामिल नहीं है। इसके अलावा संस्थान में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1984 के तहत वेतन तय किया गया है इसमें सरकारी अस्पताल शामिल नहीं है। मांग की है कि उन्हें कुशल एौर अर्ध कुशल कर्मचारी की तरह वेतन दिया जाए। संस्थान में डाटा इंट्री अापरेटर,कैशियर, पेशेंट हेल्पर सहित कई पदों पर संविदा कर्मचारी तैनात है। इसके अलावा छुट्टी अौर दूसरी सुविधाएं दी जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें