बुधवार, 26 जुलाई 2017

पीजीआइ में बना एक अौर कर्मचारी महा संघ

पीजीआइ में बना एक अौर कर्मचारी महा संघ

कई संगठनों ने दिया समर्थन 

नए महासंघ की अध्यक्ष सावित्री सिंह अौर महामंत्री राजेश शर्मा मनोनित



संजय गांधी पीजीआइ में एक अौर कर्मचारी महासंघ बन गया है। इस महासंघ को कई फोरम अौर कर्मचारियों के संगठनों ने समर्थन देते हुए इसी बैनर के नीचे कर्मचारियों की समस्याअों के साथ संंस्थान की बेहतरी के लिए काम करने का निर्णय लिया है। देर शाम सगठनों अौर फोरम के पदाधिकारियों ने बैठक कर सावित्री सिंह को अध्यक्ष अौर राजेश शर्मा को महामंत्री मनोनित किया है। मदन मुरारी इस महासंघ के संयोजक होंगे। यह तीनों लोग कार्यकारणी का गठन कर निदेशक को जानकारी देंगे जिससे वह महासंघ को मान्यता दें। कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष महिपाल सिंह , हास्पिटल अडेंट टेक्नीकल फोरम के अध्यक्ष कृण्ण गोपाल, मिनिस्टिरियल संघ के अध्यक्ष सीएल वर्मा , अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ( पीजीआइ) के अध्य़क्ष सुरेश कुमार धानुक सहित कई संगठनों ने समर्थन पत्र सौंप दिया है। मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह सहति दूसरे संगठनों के पदाधिकारियोंने कहा कि वह इस नए महासंघ के साथ रहेंगे लेकिन अभी समर्थन पत्र नहीं दिया है। संयोजक मदन मुरारी का कहना है कि सबका उदेश्य एक ही वैचारिक भिन्नता  होने के कारण साथ नहीं रह सकते है ।  


इंप्लाई हेल्प सेल की मांग

कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष एवं इंटक की महिला शाखा की अध्यक्ष सावित्री सिंह अौर राजेश शर्मा ने निदेशक से मांग की है कि एक्स अौर वर्तमान कर्मचारियों को परिवार के इलाज के लिए हेल्प सेल बनाया जाए। संस्थान के रिटायर्ड और वर्तमान कर्मचारी भटकते रहते है जो कि खेद जनक है। इनकी सहायता के लिए वीआइपी सेल की तर्ज पर इंप्लाई हेल्प डेस्क बनाया जाए। इसके साथ अाईसीयू अौर इरजेंसी में भी बेड की व्यवस्था की जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें