जाम की समस्या से जूझ रहा है पीजीआई गेट ............
पीजीआई लखनऊ जो की विश्व स्तर की पहचान रखने वाला चिकित्सा संस्थान है , वही आज जाम की समस्या से परेशान है , फिलहाल अवगत कराना चाहते हैं कि हर दिन पीजीआई गेट पर आप को लम्बी वाहनों की कतारें नज़र आयेगी उन कतारो में मरीजों के हित में चलाये जाने वाली एमबुलेंस108 भी आप को बेबस नज़र आयेंगी । इस बात से किसी को कोई भी फर्क नहीँ पड़ता की मरीज जो की एमबुलेंस में है उसका उपचार किस प्रकार होगा जो की पीजीआई रेफर किया गया है। ट्रैफिक कंट्रोल की कोई भी व्यवस्था नज़र नहीँ है यहां । भगवान भरोसे ही चल रहा है ट्रैफिक ।.............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें