शनिवार, 15 जुलाई 2017

मॉर्निंग वॉक करें , कैंसर से बचें ......



          प्रख्यात अमेरिकी कैंसर वैज्ञानिक डा. यांग ली जो की वर्तमान समय में ओहियो , अमेरिका में विश्व के दूसरे नंबर के अस्पताल क्लेवलैंड क्लीनिक में कैंसर बायोलोजी के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। डा. यांग ली के अनुसार यदि कैंसर से बचना है तो सुबह या शाम टहले और व्यायाम ज़रूर करें । कैंसर सेल की प्रभावी रोकथाम पर रिसर्च कर रहे डा. यांग के मुताबिक विकसित देशों में एक तिहाई मौतें कैंसर से होती हैं।
                    कैंसर वैज्ञानिक डा. यांग ने बातचीत में कहा की शोध में अब तक यह सामने आया है कि टहलने और व्यायाम करने से कैंसर से लड़ने वाली सेल मजबूत होती है। शरीर में 'टी' और 'बी' सेल होती है। 'टी' सेल कैंसरेस हो चुकी कोशिकाओं कि पहचान कर उन्हे मारती है। कैंसर में तब्दील होने वाली कोशिकाएँ बहुरूपिये कि तरह होती हैं। ऐसे में अक्सर 'टी' सेल उन्हे पहचानने में धोखा खा जाती हैं। डा. यांग ली के मुताबिक जेनेरिक कैंसर का अब तक कोई भी इलाज सम्भव नही हो सका है। जेनेरिक कैंसर की सेल को जीन पी-53 कहते हैं। अगर यह शरीर में है तो कैंसर होने की समभावनाये बढ़ जाती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें