सोमवार, 31 जुलाई 2017

अवसाद से दिल के मरीजों की जान को दोगुना खतरा

दिल की बीमारियों से जूझ रहे व्यक्ति को यदि अवसाद हो जाए तो उसकी असमय मौत का खतरा दोगुना तक बढ़ जाता है। ताजा शोध के मुताबिक, अन्य कारणों की तुलना में अवसाद का दिल के मरीजों पर ज्यादा दुष्प्रभाव पड़ता है। किसी व्यक्ति में दिल की बीमारी के लक्षण मिलने के कई साल बाद तक भी तनाव की जांच और इलाज का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 1अवसाद होना ऐसे लोगों में असमय मौत के खतरे को दोगुना कर देता है। शोध में पाया गया कि दिल के मरीजों पर उम्र, डायबिटीज, हाई ब्लडप्रेशर और स्ट्रोक से ज्यादा खतरा अवसाद के कारण असमय मौत का रहता है। इस शोध में 24,138 मरीजों को शामिल किया गया था। अध्ययन में हालांकि यह सामने नहीं आया है कि अवसाद के कारण यह खतरा बढ़ता क्यों है?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें