रविवार, 2 जुलाई 2017

पीजीआई स्टाफ कैंटीन मिटा रहा है भूख

सम्वाददाता
(न्यूज़ 30डेज़)
पीजीआई स्टाफ कैंटीन मिटा रहा है भूख 

बैसे तो पीजीआइ स्टाफ कैंटीन केवल कर्मचारियों के लिए बनी है लेकिन तमाम एेसे मरीजों के तीमारदारों की भी भूख मिटाता है जो अपने मरीज को छोड़ कर गेट के बाहर नहीं जा सकते है। तीमारदारों को संचालक भोजन पैक कर देते है । रात में सात बजे के बाद एेसे लोगों को कम पैसे पूरा भोजन खिलाते भी . संचालक की इस भूमिका पर तमाम तीमरदारों का कहना है कि यहां अभी मानवता बची हुई है।  तीमरदारो का कहना है कि  स्टाफ कैंटीन में मिलने वाला भोजन बेहद ही स्वादिष्ट व शुद है। कैंटीन के संचालक श्री विष्णु जी से बातचीत के दौरान हमने वहाँ पर पकायें जाने वाली खाद्य सामग्री की गुडवत्ता के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की तो यह बोध हुआ की इस चिकित्सा संस्थान में हर तरफ़ सेवा की भावना कायम है। 
विशेष : ॥ उचित मूल्य पर मिलता है स्वाद व शुदता का संगम ॥ ॥ पीजीआई स्टाफ कैंटीन ॥
सौजन्य : ॥ न्यूज़30डेज़ पोर्टल ॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें