पीजीआइ में संविदा कर्मचारियों के शोषण पर बवाल
जीम एक दिन के अनुपस्थिति पर काट रहा है दो दिन का वेतन
संजय गांधी पीजीअाइ में संविदा पर तैनात पैरा मेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन, नर्सेज का शोषण शुरू हो गया है। इंटक की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सावित्री सिंह , कर्मचारी संगठन के महामंत्री राजेश शर्मा सहित तमाम कर्मचारी नेताअों ने संविदा कर्मचारियों को शोषण पर संस्थान प्रशासन के अधिकारियों के सामने जबजस्त विरोध जताया। पैरामेडिकल अाउट सोर्सिग एजेंसी के खिलाफ अाक्रोश जताया। जीम के तहत संस्थान में पांच सौ से अधिक पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात है। संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने दबी जुबान से यह जानकारी कर्मचारी संगठनों को दी तो कर्मचारी नेता एक जुट होकर शोषण के खिलाफ अाक्रोश जताया। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने कहा कि यहां पर खुले अाम श्रम कानून का उलंघन हो रहा है। कई बार कर्मचारी बीमार पड जाता है या कोई अौर परेशानी खडी हो जाती है। जिसकी सूचना भी देते है कि अाज वह काम पर नही अा पा रहे है लेकिन ठेकादार कमाई के लिए उनके दो दिन के वेतन काट लेता है क्यों कि संविदा में रोज के अनुसार वेतन दिया जाता है। इसी तरह कर्मचारियों को उनका पीएल( पर्सनल लीव) भी एकत्र नहीं करने दिया जा रहा है ठेकेदार कह रहा है कि उस महीने का अवकाश उसी महीने लो जबकि अवकाश एकत्र कर जब जरूरत हो तब लेने का नियम है।
खत्म हो बिचौलिया सिस्टम
कर्मचारी नेताअों ने अारोप लगया कि अाउट सोर्सिग ही लगत है लेकिन यदि तुरंत परामनेंट तैनाती नहीं हो पा रही है तो सीधे संस्थान संविदा पर रखें बीच मे बिचौलिया रखने से संस्थान को अतिरिक्त भुगतान करना पड रहा है जिसमें हर महीने अाठ से दस लाख ठेकेदार के पास जा रहा है यह संस्थान की वित्तीय हानि है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें