मंगलवार, 11 जुलाई 2017

उम्मीद--- अब शुरू होगा पीजीआइ का ट्रामा सेंटर


उम्मीद--- अब शुरू होगा पीजीआइ का ट्रामा सेंटर 

कुमार संजय ’ लखनऊ
अब पीजीआइ ट्रामा सेंटर के चलने की उम्मीद बंध गई है। राज्य सरकार ने ट्रामा 2 के लिए 25 करोड़ का बजट देकर यह साफ कर दिया है कि ट्रामा 2 के संचालन की जिम्मेदारी पीजीआइ की ही होगी। 1दरअसल, पांच साल से पीजीआइ ट्रामा सेंटर भवन बनकर तैयार है। स्टाफ, संकाय सदस्य और मशीन की उपलब्धता न हो पाने के कारण सेंटर काम नहीं कर पा रहा है। लगभग 200 करोड़ की लागत से बने इस ट्रामा सेंटर को चलाने के लिए संस्थान प्रशासन ने कई बार प्रस्ताव भेजा, लेकिन सरकारों ने बजट नहीं दिया। यही नहीं, पूर्व सरकार द्वारा इसे चलाने का जिम्मा केजीएमयू को दे दिया गया था। केजीएमयू ट्रामा चलाने के नाम पर खानापूर्ति करता रहा क्योंकि उनके पास बजट नहीं था। सरकार के साथ मेडिकल विवि की सत्ता बदली तो कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने इसे चलाने से मना कर दिया। अब पीजीआइ को इसे दोबारा हैंडओवर किया जाना है। पीजीआइ को बेसिक विभाग जनरल सर्जरी, आर्थोपैडिक, न्यूरोसर्जन ट्रामा सहित विशेषज्ञों की तैनाती करनी पड़ेगी। विशेषज्ञ कहते है कि 2013 में संस्थान ने पदों का निर्धारण एम्स दिल्ली ट्रामा सेंटर के प्रमुख के अलावा देश के कई विशेषज्ञों की समिति ने मिल कर तय किया था। ट्रामा टू में अभी केवल प्लास्टर या सर्जरी संभव है। कई न्यूरोसर्जन नहीं है, जिससे गंभीर केस मैनेज हो सकें। यहां से मरीजों को ट्रॉमा सेंटर मेडिकल विवि रिफर किया जाता है।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें