रविवार, 30 जुलाई 2017

माननीय मोदी जी का संसदीय क्षेत्र है जलमग्न व गड्ढायुक्त ..............



            एक तरफ़ काशी में जहाँ श्रावण माह में शिव सेवा में लीन कावाँरियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ़ आवागमन वाले मार्गों पर भारी जलभराव व बड़े बड़े गड्डो से भी दो चार होना भी किसी आश्चर्य से कम नहीँ है। क्योटो की तर्ज पर बनने वाला काशी आज सिर्फ उपहास बन कर ही रह गया है। प्रशासन भी मात्र मूकदर्शक की भाँति ही अपना रोल अदा करता दिख रहा है यहाँ । यह कह पाना तो अभी सम्भव नहीँ है कि यह काशी कब तक क्योटो बन पायेगा , परंतु कहीँ यह मात्र उपहास ही न बन के रह जाये । जब माननीय मोदी जी के संसदीय क्षेत्र का यह हाल है तो फ़िर आस पास के अन्य क्षेत्रो की क्या व्यवस्था होगी इसका अंदाजा तो आप स्वयम ही लगा सकते हैं। जलभराव से त्रस्त है काशी की जनता ॥............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें