शुक्रवार, 3 मार्च 2023

पीजीआई एनएसए की अध्यक्ष बनी लता सचान एवं महामंत्री विवेक शर्मा

 


 पीजीआई एनएसए की अध्यक्ष बनी लता सचान एवं महामंत्री विवेक शर्मा

 907 वैध वोट नर्सिंग के पडे

  

संजय गांधी पीजीआई स्टाफ नर्सिंग एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में लता सचान अध्यक्ष एवं विवेक शर्मा महामंत्री चुने गए। लता सचान को 478 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंदी सीमा शुक्ला को 428 वोट मिले।सीमा शुक्ला लगातार 10 साल से अध्यक्ष रही है। 49 वोट से इस बार हार गयी।  इसी तरह महामंत्री पद चुने गए विवेक शर्मा को 518 वोट मिले जबकि अनिता वर्मा को 380 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के लिए सुजान सिंह, राजकुमार , ज्वाइंट सेक्रेटरी असमता पीटर, मनोज कुमार , कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष सुकलेश कुमारी, कार्यालय सचिव ज्योति भारती, संगठन मंत्री मंजू कुशवाहा , यूसुफ खान, पब्लिक सेक्रेटरी भानु प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य अनोलिना सिंह, अश्विनी कुमार , मंजू लता कमल, सुनील रूप जी चुने गए है। 907 वोट वैध पड़े । फणीश कुमार चुनाव अधिकारी ने चुनाव परिणाम की घोषणा किया। नई कार्यकारिणी को कर्मचारी संगठन की महामंत्री सावित्री सिंह एवं अध्यक्ष सतीश मिश्रा,  कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महामंत्री राम कुमार सिन्हा, मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह एवं महामंत्री सरोज कुमार, पूर्व महामंत्री धर्मेश कुमार,   बधाई देते हुए कहा कि संस्थान हित में सब लोग मिल काम करेंगे। नई चुनी गई अध्यक्ष लता सचान ने कहा कि मरीजों के हित के साथ नर्सेज के हित के लिए हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। उपाध्यक्ष सुजान सिंह ने कहा हमारी जाति नर्सेज चाहे वह परमानेंट या आउट सोर्स हो सबको लेकर मरीजों का हित हो सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें