शुक्रवार, 31 मार्च 2023

पीजीआई कर्मचारी संगठन का सम्मान समारोह कार्य़ शैली में और सुधार की जरूरत जिससे देश में मिले पहला स्थान





 पीजीआई कर्मचारी संगठन का सम्मान समारोह


कार्य़ शैली में और सुधार की जरूरत जिससे देश में मिले पहला स्थान


काम, क्रोध और अहंकार तीन बंधन जिससे होना पड़ेगा मुक्त-प्रो. राजकुमार




संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी संगठन ने कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया। संस्थान के आउट सोर्स कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. राजकुमार,  पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. बसंत कुमार, रेडियोथेरेपी विभाग के  प्रो.जे के मारिया दास, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केपी श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर प्रो. राजकुमार ने कहा कि कर्मचारी संगठन संस्थान के विकास में बराबर का योगदान कर रहा है और आगे करेगा। संस्थान के विकास और इलाज में सबकी बराबर भूमिका है। परमानेंट और आउट सोर्स सबको सम्मान मिलना चाहिए। हमारी कार्यशैली ऐसी रही है कि हम देश के सात बडे संस्थान में आते है। इस कार्य शैली को और अच्छा करने की जरूरत है। कुछ भी स्थायी नहीं है इसलिए किसी भी उपलब्धि पर अहंकार नहीं करना चाहिए। बौद्ध ने कहा है कि काम, क्रोध और अहंकार तीन बंधन से मुक्त होना पड़ेगा। इसके लिए शील, समाधि और ज्ञान को हासिल करना पडेगा।प्रो. बसंत कुमार ने कहा कि कई बार प्रशासन की मजबूरी होती है कि वह कर्मचारियों के मांग को पूरा नहीं कर पाते है ऐसे में दबाव बनाने के और तरीके है हड़ताल ही एकमात्र रास्ता नहीं है। इससे मरीजों को बहुत परेशानी होती है। इस मौके पर सफाई कर्मचारी राजकुमार, आउट कर्मचारी नेता सोनू शुक्ला, गोपी चंद, नर्सिंग स्टाफ मलखान सिंह, प्रीति,  अंजलि , साधना, स्वाती, नीलिमा, कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राम कुमार सिन्हा, नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष लता सचान, महामंत्री विवेक शर्मा, जीम वेंचर के पुष्कर श्रीवास्तव सहित कई आउट सोर्स कर्मचारियों को  सम्मानित  किया गया। संगठन के अध्यक्ष सतीश मिश्रा और महामंत्री सावित्री ने कहा कि इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी हुआ। हम लोगो के अलावा हेमंत वर्मा, पंकज दीक्षित, गणेश दत्त शुक्ला सहित अन्य ने शपथ लिया। अकाउंट ऑफिसर दिलीप सिंह की आत्मकथा का विमोचन रेडियोथेरेपी विभाग के प्रमुख प्रो. शालिनी कुमार ने किया। पूर्व कर्मचारी तुलसी क्षा, पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व कर्मचारी शेर अली सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।

सोमवार, 27 मार्च 2023

पीजीआई में हार्ट फेल्योर पर नेशनल सेमिनार - हार्ट फेल्योर के 40 फीसदी में देखी जाती है आयरन की कमी




 पीजीआई में हार्ट फेल्योर पर नेशनल सेमिनार

हार्ट फेल्योर के 40 फीसदी में देखी जाती है आयरन की कमी

हीमोग्लोबिन का स्तर ठीक तो भी हो सकता है आयरन की कमी


हार्ट फेल्योर से ग्रस्त लोगों में  आयरन की कमी  होने पर परेशानी के कारण उनके जीवन  की गुणवत्ता में 19% की कमी देखी गयी है। इन मरीजों में आयरन के स्तर पर लगातार नजर रखनी चाहिए। हीमोग्लोबिन कई बार इनमें ठीक होता लेकिन आयरन की कमी होती है। संजय गांधी पीजीआई में आयोजित हार्ट फेल्योर के नेशनल सेमिनार में संजय गांधी पीजीआई के हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि  दिल की विफलता वाले 50% तक रोगियों में आयरन की कमी होती है। दिल की विफलता वाले सभी रोगियों को समय-समय पर एनीमिया और आयरन की कमी की जांच करनी चाहिए। एनीमिया( हीमोग्लोबिन की कमी) के बिना आयरन की कमी तब हो सकती है। कई बार आरबीसी/हीमोग्लोबिन की मात्रा सामान्य होती है लेकिन रक्त में सामान्य आयरन से कम रहता है।  इनमें सांस लेने की परेशानी होती है। इसलिए इनमें सीरम फेरिटिन (प्रोटीन जो आयरन को स्टोर और रिलीज करता है) और संतृप्त  ट्रांसफेरिन का स्तर देखना चाहिए।  दिल की विफलता में लोहे की कमी के कारण कार्य करने की क्षमता में कमीअस्पताल में भर्ती होने का जोखिमलक्षणों में वृद्धि और जीवन की खराब गुणवत्ता शामिल है। विभाग के प्रमुख प्रो. आदित्य कपूर, प्रो. नवीन गर्ग,  प्रो, रूपाली खन्ना और प्रो. अंकित साहू ने कहा कि हार्ट फेल्योर के इलाज में विशेषज्ञों के अनुभव का विस्तार हुआ इससे काफी फायदा मिलेगा।  

क्यो होती है आयरन की कमी

एसजीपीजीआई के ही हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो.सुदीप कुमार कहते है कि हार्ट फेल्योर के मरीजों में  सूजन का एक महत्वपूर्ण परेशानी है। सूजन की स्थिति में  ट्यूमर नेक्रोसिस फैक्टर-अल्फाइंटरल्यूकिन-6 और कई अन्य प्रिनफ्लेमेटरी साइटोकिन्स, 12 , 21 और सी-रिएक्टिव प्रोटीन बढ़ जाते हैं । यह रसायन  हीमोग्लोबिन स्तर पर विपरीत रूप से प्रभाव डालते है। एचएफ वाले कुछ रोगियों में  रेनिन-एंजियोटेंसिन  प्रणाली पर आधारित दवाएं चलती है। इससे भी आयरन के स्तर पर प्रभाव पड़ता है।

 

क्या है कार्डियक अरेस्ट और हार्ट फेल्योर

-कार्डियक अरेस्ट में अचानक दिल ठीक से धड़कना बंद कर देता है।  एक इलेक्ट्रिकल इशू के कारण हमारा हार्ट ब्लड पंप करना बंद कर देता है।  इससे हमारे सेल्स को आवश्यक ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. सेल्स में ऑक्सीजन की कमी के कारण अचानक कार्डियक अरेस्ट हो सकता है और यह जानलेवा स्थिति है।  इसमें तुरंत मदद मिल जाए तो रोगी के बचने की संभावना बढ़ जाती है। यह ज्यादातर खेल के दौरान लड़कों और युवा पुरुषों में होता है।

हार्ट अटैक एक सर्कुलेशन प्रॉब्लम है।  ब्लड क्लॉटिंग होने या हार्ट में ब्लड सप्लाई की कमी से हार्ट अटैक की स्थिति बनती है।   हार्ट अटैक अधिकतर कोरोनरी आर्टरीज में ब्लॉकेज के कारण होता है। इसे डॉक्टरी भाषा में  मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन कहते है।

हार्ट फेल्योर उस स्थिति को कहा जाता हैजब हार्ट यानी हृदय शरीर के अन्य अंगों तक पर्याप्त मात्रा में रक्त पहुंचाने का कार्य सही तरीके से नहीं कर पाता है।  इस स्थिति में हार्ट की पंप करने की गति कम हो जाती है. हार्ट फेल्योर की स्थिति में हार्ट के दाईं या बाईं तरफ इसका असर दिख सकता है. या फिर दोनों तरफ यह प्रभाव डाल सकता है।  इसके लक्षण अचानक ही दिखाई पड़ते हैं.

National Seminar on Heart Failure at PGI- Iron deficiency is seen in 40 to 50 percent of heart failure cases




National Seminar on Heart Failure at PGI


Iron deficiency is seen in 40 percent of heart failure cases


Iron deficiency can happen even if hemoglobin level is fine



In people with heart failure, iron deficiency has been shown to reduce their quality of life by 19%. Iron levels should be continuously monitored in these patients. Hemoglobin is sometimes fine in them but there is a deficiency of iron. In the National Seminar on Heart Failure organized at Sanjay Gandhi PGI, Sanjay Gandhi PGI Cardiologist Prof. Satyendra Tiwari pointed out that up to 50% of patients with heart failure are iron deficient. All patients with heart failure should be periodically screened for anemia and iron deficiency. Iron deficiency can occur without anemia (lack of hemoglobin). Sometimes the amount of RBC/hemoglobin is normal but there is less than normal iron in the blood. They have trouble breathing. Therefore, serum ferritin (a protein that stores and releases iron) and saturated transferrin levels should be monitored. Iron deficiency in heart failure includes reduced capacity to function, increased risk of hospitalization, increased symptoms, and poor quality of life. Head of the Department Prof. Aditya Kapoor, Prof. Naveen Garg, Prof. Rupali Khanna and Prof. Ankit Sahu said that expanding the experience of experts in the treatment of heart failure would be of great benefit.


Why is iron deficiency


Cardiologist Prof. Sudeep Kumar of SGPGI says that inflammation is an important problem in heart failure patients. In inflammatory conditions, tumor necrosis factor-alpha, interleukin-6 and several other proinflammatory cytokines, 12 , 21 and C-reactive protein are increased. These chemicals adversely affect the hemoglobin level. Some patients with HF are treated with drugs based on the renin-angiotensin system. This also affects the level of iron.



What is cardiac arrest and heart failure


In cardiac arrest, the heart suddenly stops beating properly. Our heart stops pumping blood due to an electrical issue. Due to this, our cells do not get the necessary oxygen. Lack of oxygen to the cells can lead to sudden cardiac arrest and is a life-threatening condition. If there is immediate help in this, the chances of survival of the patient increases. It mostly occurs in boys and young men during sports.


Heart attack is a circulation problem. Heart attack occurs due to blood clotting or lack of blood supply to the heart. Heart attacks are mostly caused by blockages in the coronary arteries. This is called myocardial infarction in medical language.


Heart failure is a condition in which the heart is unable to pump enough blood to the other parts of the body properly. In this condition, the pumping speed of the heart decreases. In case of heart failure, its effect can be seen on the right or left side of the heart. Or it can have an effect on both sides. Its symptoms appear suddenly.



रविवार, 26 मार्च 2023

मल और पेशाब के रंग से मैच कर जान सकते है पीलिया का कारण

 





पीडियाट्रिक गैस्ट्रो विभाग का स्थापना दिवस

टेस्ट कार्ड घर बैठे जान सकेंगे नवजात में पीलिया का कारण


मल और पेशाब के रंग से मैच कर जान सकते है पीलिया का कारण


हर मां और नजदीकी डॉक्टर के पास पहुंचे कार्ड




संजय गांधी पीजीआई ने नियोनेटल कोलेस्टेसिस कार्ड बनाया है। इसके जरिए घर बैठे मल और पेशाब के रंग और कार्ड पर बने रंग के स्ट्रिप से मैच कर नवजात में पीलिया का कारण जान सकते हैं। इस कार्ड को बनाने वाले फादर ऑफ पीडियाट्रिक गैस्ट्रो एवं संस्थान के पिडियाट्रिक गैस्ट्रो विभाग के पूर्व प्रमुख प्रो.एसके याचा ने बताया कि इस कार्ड को विश्व स्तर पर मान्यता मिल चुकी है। यह कार्ड सभी नजदीकी बाल रोग विशेषज्ञ के पास होना चाहिए जिससे पीलिया के कारण का तुरंत पता कर इसका सही इलाज संभव हो। प्रो. याचा संस्थान के पीडियाट्रिक विभाग के स्थापना दिवस पर व्याख्यान देने संस्थान आए हुए थे। प्रो. याचा ने इसी विषय पर व्याख्यान दिया। नवजात में पीलिया जन्म के पांच या 6 दिन बात होता है तो कारण का तुरंत पता करना चाहिए। असामान्य कारणों में  40 फीसदी में बाइल डक्ट में रुकावट और 60 फीसदी में लिवर में कमी  कारण हो सकता है।   बाइल डक्ट में रुकावट का इलाज तीन महीने के अंदर न होने पर लिवर फेल्योर हो सकता है।  लिवर में परेशानी का इलाज भी जल्दी होना चाहिए। इलाज के कई विकल्प है। देखा गया है कि 60 फीसदी से अधिक लोग काफी देरी में इलाज के लिए आते हैं। पीलिया का कारण जल्दी पता लगे और इलाज हो इसमें यह कार्ड काफी कारगर है। इस कार्ड में बने रंग  स्ट्रिप  और मल , मूत्र के रंग से मैच कर बताया जा सकता है कि पीलिया बाइल डक्ट में रुकावट या लिवर में खराबी के कारण है। सामान्य पीलिया तो भी पता लग जाता है।

शख्यसियत प्रो.एसके याचा पिडियाट्रिक गैस्ट्रोइंट्रोलाजिस्ट मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा

 





शख्यसियत प्रो.एसके याचा पिडियाट्रिक गैस्ट्रोइंट्रोलाजिस्ट 


मरीजों की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा


बच्चों के चहरे पर मुस्कान देख कर मिलता है सुकून


फादर आफ पीडियाट्रिक गैस्ट्रो एंटरोलॉजिस्ट प्रोफेसर एसके याचा  संजय गांधी पीजीआई के नीव रहे हैं।  बहुत ही सरल और सौम्य व्यक्तित्व के धनी हैं । कोरोना काल के बाद आज मुलाकात हुई।  मिलते ही उन्होंने गले लगा लिया तमाम बातें हुई पुराने दिनों को याद किया गया।  बच्चों के पेट की बीमारी के इलाज के लिए इस देश में कोई विशेषज्ञ नहीं होते थे प्रोफेसर याचा ने इस विशेषज्ञता के लिए विशेषज्ञ तैयार करने का संकल्प लिया था और वह भी तब जब वह पीजीआई चंडीगढ़ में थे वहां से पीजीआई आने के बाद वह लगातार कोशिश करते रहे और वह अपने संकल्प में पूरे खरे साबित हुए आज यह विभाग पूर्ण रूप से स्वतंत्र रूप से स्थापित है और देश को विशेषज्ञ उपलब्ध करा रहा है प्रोफ़ेसर याचा इस समय बैंगलोर में सेवा दे रहे हैं इनकी कमी प्रदेशवासियों को हमेशा खलती रहती है और खलती रहेगी प्रोफ़ेसर याचा कभी किसी का रुतबा देख कर उसके सामने झुके नहीं गरीब और लाचार मरीजों के लिए वह हमेशा खड़े रहते थे और यह इनकी प्राथमिकता पर होते थे कई बार इन मरीजों के इलाज के लिए पैसे की व्यवस्था भी खुद ही करते थे ऐसे चिकित्सक ही शायद भगवान होते हैं


 कुमार संजय। लखनऊ


 


बच्चों के चहरे पर मुस्कराहट लाने का जज्बा लेकर संजय गांधी पीजीआई 1991 में पीजीआई चंडीगढ़ की संकाय सदस्य की नौकरी छोड़ कर ज्वाइन किया। बाल पेट रोग विभाग की स्थापन का लक्ष्य था यह लक्ष्य़ पाने में 15 साल लग गया। वर्ष 2005 में देस का पहला पिडियाट्रिक गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग संस्थान में स्थापित हुआ आज भी यह देश का अकेला विभाग जहां पर बच्चों के पेट संबंधी परेशानी का सभी इलाज होता है। हम एक दिन के बच्चे का भी इंडोस्कोप करते है। हम देश के लिए बाल पेट रोग विशेषज्ञ तैयार कर रहे हैं। हर साल तो डीएम और चार से पांच पीडीसीसी तैयार कर रहे हैं। देश में 40 फीसदी बच्चों के पेट में परेशानी होती है इसमें 60 फीसदी लिवर, 30 फीसदी में आंत की परेशानी होती है। बाल पेट रोग विभाग की विशेषज्ञता के आभाव में तमाम बच्चों का जीवन खतरे में रहता था। वर्ष 1986 में मैने एमडी पिडियाट्रिक किया तभी महसूस किया कि बच्चों में पेट की परेशानी अधिक होती है जिसका इलाज नहीं हो पाता है क्योंकि बच्चों के इलाज के लिए बड़ो अलग वातावरण, उपकरण, लैब की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए 1988 से काम करना शुरू किया। 1991 में एसजीपीजीआई के गैस्ट्रोइंट्रोलाजी विभाग के प्रमुख स्वर्गीय  प्रो.एसआर नायक ने कहा कि बच्चों के इलाज के लिए हर संसाधन देंगे, विभाग अलग नहीं था लेकिन बच्चों के लिए दस बेड रिजर्व किया। उनकी प्रेरणा से ही आज विभाग स्थापित हो पाया

 पिता के धर्म और कर्म से ही सब कुछ मिला


प्रो.एसके याचा ने कहा कि मेरे पिता श्रीनगर में कलर्क थे हम तीन भाई और एक बहन है। कम वेतन में सबको उन्होंने हम लोगों को शिक्षा दी, काफी अभाव में जीवन गुजरा लेकिन कम जीने की आदत बना ली। मेरे पिता स्वर्गीय द्वारिका नाथ याचा काफी धार्मिक थे, हर हरि पर्वत का दस किमी परिक्रमा करने के बाद आठ बजे काम पर जाते थे यही धार्मिक संस्कार मेरे जीवन में आया मै भी ईश्वर की पूजा मरीजों की सेवा के रूप में करने लगा। पिता की ही संस्कार है कि न कोई कोई ऊंचा न कोई नीचा सबको समान भाव से देखता हूं।


कम में जीने की आदत डाली


आज भी मेरे पास 1997 की नान एसी मारूति 800 कार है , हमारे परिसर में सभी के पास बड़ी गाड़ी है कई बार बच्चे कहते है कि पापा गाड़ी बदल दो लेकिन मै उनसे कहता हूं कि गाड़ी बड़ी होने से सम्मान नहीं बढ़ता है काम से बढ़ता है। तृष्णा बढ़ने से संतुष्टि नहीं मिलती है।


बच्चों और छात्रों को भी दे रहा हूं सीख


हमारे विभाग में डीएम और पीडीसीसी के लिए आने वाले छात्रों से कहता हूं कि पैसा मन खोजो सेवा खोजे जो मरीजों की सेवा से ही मिलेगा। मेरी बेटी डा. मेनिक याचा एसजीपीजीआई से ही डीएम नेफ्रोलाजी कर रही है और दूसरी बेटी युक्ति याचा बंगलौर में नौकरी कर रही है इनको भी इसी रास्ते पर चलाने की कोशिश कर रहा हूं।


सबसे छोटा काम करने वाले सबसे बड़ा


प्रो.याचा ने कहा कि हर व्यक्ति में ईश्वर है। हमारे समाज या विभाग में सबसे छोटा काम सफाई कर्मचारी करता है लेकिन लोग उनके काम अहमियत नहीं देते हैं। हम इनके काम और इनको इज्जत देने की भरपूर कोशिश करते हैं। काम से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता।


 


परिचय


प्रो.सुरेंद्र कुमार याचा


पिता- द्वारिका नाथ याचा


माता- मोहनी याचा


पत्नी- निर्माला याचा (गृहणी)


जंम- 6 फरवरी 1954


दो बेटी- मोनिक  और युक्ति


श्रीनगर जम्मू एंड काश्मीर

Artificial intelligence will know the correct condition of the heart






 Artificial intelligence will know the correct condition of the heart


Seminar on heart failure at SGPGI

Heart failure patients will get relief from combination therapy

Long-term blockage in blood vessels causes heart failure


 If the heart becomes weak, it directly or indirectly affects other parts of the body as well. In such a situation, new research is being done daily to make the heart run smoothly. In a seminar organized on Heart Failure at Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences (SGPGI), cardiologist of the Institute, Prof. Sudeep Kumar said that with the help of artificial intelligence, the severity of the disease in heart failure patients can be predicted in advance. ECG, echo reports are fed into the software, on the basis of which the condition of the disease is known. The severity of the merge can be reduced to a great extent by changing the drugs prior to admission.


The two-day National Heart Failure Conference-2023 was inaugurated by the Cardiological Society of India (CSI) at the Convention Center of SGPGI. In the event, SGPGI Director Professor RK Dhiman said that non-communicable diseases are increasing. Due to this, problems are increasing in other organs including kidney, liver and heart. In such a situation, there is a need to provide facilities to the public with better research.

Dr. Sudeep told that the main reason for heart failure is blockage in the arteries i.e. coronary artery blockage. Due to this, a large part of the heart muscle gets damaged forever due to heart attack. He explained that hypertension, cardiomyopathy (disease of heart muscle due to genetic, viral infection, alcohol and certain drugs etc.) and advanced heart valve defects lead to heart failure.


Pro. Sudeep Kumar said in his lecture that if the muscles of the heart become weak, sufficient blood does not reach the lungs and other organs as required. Combination therapy in the treatment of cardiovascular diseases can give a much better and longer life.protect your heart like this

Organizing Secretary Prof. Rupali Khanna said that obesity, diabetes and high blood pressure lead to a higher risk of heart failure. Lifestyle modification is necessary to keep a check on it.


Children will be screened for rheumatic heart disease

CSI Secretary Dr. Devvrat said that screening program is being started in schools to detect rheumatic heart disease in children. A special stethoscope has been designed which is linked to the app. This will detect the disease. Due to rheumatic heart disease, the valves get damaged due to which there is a possibility of heart failure. CSI President Vijay Bang told that the Society is going to launch a website for awareness.


This is a symptom of heart failure

Pro. Satyendra Tiwari said that shortness of breath, swelling in the body, heaviness in the stomach, loss of appetite, difficulty in sleeping etc. are symptoms of heart related diseases. As the disease progresses, there is a problem of breathing even while resting.

,

- Heart failure in 0.4 to 2.3 percent of CHD (chronic heart disease)


- Heart failure (HF) factor is high blood pressure. By 2025, from 11.8 crores to 21.4 crores will suffer from high blood pressure, due to which the number of heart failure patients will increase.



HF patients get relief from new chemical

Chronic heart failure is divided into categories based on left ventricular ejection fraction (LVEF). The problem is more when the low ejection fraction is less than 40%. New research suggests that sacubitril/valsartan and empagliflozin chemicals can be used in combination therapy with ACE inhibitors, ARBs, beta blockers, SGTALY-2, diuretics. Sacubitril/valsartan appears to benefit in patients with an ejection fraction between 45 and 57%. Reduced hospitalizations and deaths due to complications from heart failure have been shown in patients taking empagliflozin.

शनिवार, 25 मार्च 2023

आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से पता चलेगी हृदय की सही स्थिति

 








आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस से पता चलेगी हृदय की सही स्थिति


- एसजीपीजीआइ में हार्ट फेल्योर पर सेमिनार

- कंबीनेशन थेरेपी से हार्ट फेल्योर के मरीजों को मिलेगी राहत

- रक्त वाहिकाओं में लंबे समय से रुकावट बनता है हार्ट फेल्योर का कारण


: दिल कमजोर हो जाए तो शरीर के बाकी अंगों पर भी इसका प्रत्यक्ष या परोक्ष असर पड़ता ही है। ऐसे में हृदय को सुचारू रूप से चलाने के लिए नित नए शोध किये जा रहे हैं। संजय गांधी स्नाकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) में हार्ट फेल्योर पर आयोजित सेमिनार में संस्थान के हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. सुदीप कुमार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हार्ट फेल्योर के मरीजों में बीमारी की गंभीरता का अंदाजा पहले से लगाया जा सकता है। ईसीजी, ईको रिपोर्ट को साफ्टवेयर में फीड किया जाता है जिसके आधार पर बीमारी की स्थिति के बारे में पता लगता है। भर्ती होने की स्थिति से पहले दवाओं में बदलाव कर मर्ज की गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है।


एसजीपीजीआइ के कन्वेंशन सेंटर में कार्डियोलाजिकल सोसाइटी आफ इंडिया (सीएसआइ) की ओर से दो दिवसीय नेशनल हार्ट फेल्योर कान्फ्रेंस-2023 का शुभारंभ किया गया। आयोजन में एसजीपीजीआइ के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान ने कहा कि गैर-संचारी रोगों में इजाफा हो रहा है। इससे किडनी, लीवर और हृदय समेत अन्य अंगों में परेशानी बढ़ रही है। ऐसे में जनमानस तक बेहतर शोध के साथ सुविधा पहुंचाने की आवश्यकता है।

डा. सुदीप ने बताया कि हार्ट फेल्योर का मुख्य कारण धमनियों में रुकावट यानी कोरोनरी आर्टरी ब्लाकेज होता है। इससे हृदयघात पड़ने पर हृदय की मांसपेशियों का बड़ा हिस्सा हमेशा के लिए खराब हो जाता है। उन्होंने बताया कि हाइपरटेंशन, कार्डियोमायोपैथी (आनुवंशिक, वायरल संक्रमण, शराब और कुछ दवाओं आदि के कारण हृदय मांसपेशियों की बीमारी) और एडवांस हार्ट वाल्व डिफेक्ट के कारण हार्ट फेल होता है। 


प्रो. सुदीप कुमार ने अपने व्याख्यान में बताया कि हृदय की मांसपेशियां कमजोर हो जाएं तो फेफड़ों और अन्य अंगों को आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में खून नहीं पहुंच पाता है। हृदय रोगों के उपचार में कंबीनेशन थेरेपी से काफी अच्छी और लंबी जिंदगी मिल सकती है।


ऐसे करे दिल की हिफाजत

 मोटापा, डायबिटीज और उच्च रक्तचाप के कारण हार्ट फेल्योर की अधिक खतरा होता है। इस पर संयम रखने के लिए जीवनशैली में सुधार आवश्यक है।


बच्चों में होगी रूमेटिक हार्ट डिजीज की स्क्रीनिंग

सीएसआइ के सचिव डा. देवव्रत ने बताया कि बच्चों में रूमेटिक हार्ट डिजीज का पता लगाने के लिए स्कूलों में स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। एक विशेष स्टेथोस्कोप तैयार किया गया है जो एप से लिंक है। इससे बीमारी का पता लगेगा। रूमेटिक हार्ट डिजीज के कारण वाल्व खराब हो जाते है जिसके कारण हार्ट फेल्योर की आशंका रहती है। सीएसआइ के अध्यक्ष विजय बंग ने बताया कि जागरूकता के लिए सोसायटी वेबसाइट जारी करने जा रहा है।


यह है हार्ट फेल्योर के लक्षण

प्रो. सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि सांस फूलना, शरीर में सूजन, पेट में भारीपन, भूख में कमी, सोने में परेशानी आदि हृदय संबंधी रोगों के लक्षण होते हैं। बीमारी के बढ़ने पर आराम करने के दौरान भी सांस की समस्या होती है।


- सीएचडी( क्रोनिक हार्ट डिजीज) के 0.4 से 2.3 फीसद में हार्ट फेल्योर


- हार्ट फेल्योर (एचएफ) कारक उच्च रक्तचाप है। 2025 तक 11.8 करोड़ से बढ़ कर 21.4 करोड उच्च रक्तचाप से ग्रस्त होंगे जिससे हार्ट फेल्योर के मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी।



नए रसायन से एचएफ के मरीजों को राहत

क्रोनिक हार्ट फेल्योर को बाएं वेंट्रिकुलर इजेक्शन फ्रेक्शन (एलवीइएफ) के आधार पर श्रेणियों में विभाजित किया गया है। कम इजेक्शन फ्रैक्सन 40 फीसदी से कम होने पर परेशानी अधिक होती है। नए शोध में बताया गया है कि सैक्यूबिट्रिल / वलसार्टन और एम्पाग्लिफ्लोज़िन रसायनों को एसीई इनहिबिटर, एआरबी , बीटा ब्लाकर, एसजीएटली-2, डाइयूरेटिक्स साथ  कंबीनेशन थेरेपी में देने से फायदा मिलता है। 45 से  57 फीसदी  के बीच  इंजेक्शन फ्रैक्शन वाले मरीजों में  सैक्यूबिट्रिल/वेलसार्टन से लाभ होता है।  एम्पाग्लिफ्लोज़िन लेने वाले मरीजों में हार्ट फेल्योर के कारण होने वाली परेशानी से  अस्पताल में भर्ती होने और  मृत्यु कमी देखी गयी है।


-------------------------------------

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

Downregulation of Dystrophin Expression Occurs across Diverse Tumors





Downregulation of Dystrophin Expression Occurs across Diverse Tumors


Mutations of the DMD gene, encoding dystrophins, cause Duchenne muscular dystrophy (DMD). We found that while DMD transcription occurs throughout a spectrum of normal tissues, it is frequently downregulated across various malignancies. The molecular signature associated with this downregulation matches transcriptomic changes found in Duchenne muscles, even though most of these malignancies originate from tissues never previously associated with dystrophin expression or function. Importantly, we found that reduced DMD expression across different tumors was associated with reduced patients’ survival and higher tumor stage. These findings call for re-evaluation of the current view that dystrophin expression found across numerous tissues is the result of an “illegitimate transcription” and demonstrate that the significance of this gene goes beyond its known involvement in Duchenne muscular dystrophy. Moreover, these data unite and explain the growing evidence that the DMD gene has a role in tumors.

Abstract

Altered dystrophin expression was found in some tumors and recent studies identified a developmental onset of Duchenne muscular dystrophy (DMD). Given that embryogenesis and carcinogenesis share many mechanisms, we analyzed a broad spectrum of tumors to establish whether dystrophin alteration evokes related outcomes. Transcriptomic, proteomic, and mutation datasets from fifty tumor tissues and matching controls (10,894 samples) and 140 corresponding tumor cell lines were analyzed. Interestingly, dystrophin transcripts and protein expression were found widespread across healthy tissues and at housekeeping gene levels. In 80% of tumors, DMD expression was reduced due to transcriptional downregulation and not somatic mutations. The full-length transcript encoding Dp427 was decreased in 68% of tumors, while Dp71 variants showed variability of expression. Notably, low expression of dystrophins was associated with a more advanced stage, older age of onset, and reduced survival across different tumors. Hierarchical clustering analysis of DMD transcripts distinguished malignant from control tissues. Transcriptomes of primary tumors and tumor cell lines with low DMD expression showed enrichment of specific pathways in the differentially expressed genes. Pathways consistently identified: ECM-receptor interaction, calcium signaling, and PI3K-Akt are also altered in DMD muscle. Therefore, the importance of this largest known gene extends beyond its roles identified in DMD, and certainly into oncology.

Keywords: DMD; duchenne muscular dystrophy; dystrophin; malignancy; cancer; sarcoma



Cancers 202315(5), 1378; https://doi.org/10.3390/cancers15051378




State Employees Joint Council congrate to C M-Outsource employees is my priority JN tiwari



Yogi ji became the first Chief Minister who completed 6 years and 6 days.


The State Employees Joint Council directs employees to participate in celebrations


Outsource employees is my priority 






 The Yogi government is completing one successful year of its second term on 25th March. On this occasion, Yogi Ji became the first Chief Minister of the state to hold the post of Chief Minister for 6 consecutive years and 6 days. State Employees Joint Council President JN Tiwari, Smt. Aruna Shukla, TN Chaurasia, Aditya Narayan Jha, Niranjan Kumar Srivastava, Narayan ji Dubey, Virendra Veer Yadav on completion of 1 year of Yogi government and 6 years and 06 days of Chief Minister , Smt. Arpana Awasthi, Indrajit Singh, Om Prakash Pandey, Akhilesh Singh, Rajesh Kumar Srivastava, along with dozens of staff leaders of the United Council have congratulated the Chief Minister. 


In the Yogi _2 government, an investment of 33.50 lakh crores has come into the state, which is unique in itself. With this investment, new industries will be set up in the state, due to which, on the one hand there will be development of the state. On the other hand, unemployment will also reduce. The government has made a plan to provide employment opportunities to more than 93 lakh people. The government aims to provide employment to almost every household to provide a source of income. In the Yogi government, the contract employees have been given relief by revising the contract amount of thousands of contract employees of the state. Three installments of dearness allowance and dearness relief have been paid to the employees and pensioners. Instructions have been given by the Chief Secretary to discuss the problems of the employees with the office bearers of the organizations, 220000 Asha Bahus, Anganwadis of the state have. The honorarium of cooks, PRD jawans, home guards has also been increased during this one year. JN Tiwari said outsourcing  policy is my  priority. I am continuously corresponding with the respected Chief Minister on this subject. I am continuously demanding the guarantee of service for 60 years and equal pay to the outsourced employees. Soon the result will come out.


 Marriages of more than 200,000 girls have also been made under the Chief Minister's Marriage Scheme. The government is working with zero tolerance on corruption/crime. 18000 crore has been seized from the mafias. Emphasis has been laid on women empowerment by introducing Mukhyamantri Kanya Sumangal Yojana, Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana. 30000 women constables have been recruited. The transfer industry has been closed by the Yogi government. Transparency has been brought in transfers and transfers are being done on the basis of merit.


 Expressing satisfaction over the 1-year tenure of the Yogi _2 government, the State Employees Joint Council, State Chief Minister Yogi Adityanath, Deputy Chief Minister Brijesh Pathak, Keshav Prasad Maurya, Cabinet Ministers Suresh Khanna, Jitin Prasad, Social Welfare Minister independent charge Aseem Arun along with the Yogi cabinet. Congratulations to all the ministers and officers and the employees of the state who played a key role in making the schemes of the government successful.


JN Tiwari's appeal to the Chief Minister is also that the state employees of the state are engaged whole heartedly in running all the schemes of the government with full loyalty and honesty. Therefore, taking cognizance of some problems related to the employees, it is also necessary to solve them. Determination of minimum wage policy, especially for outsourcing employees, regularization of contract employees, payment of 18-month season dearness allowance, restoration of city compensation allowance abolished during the Corona period, new pension by the central government. While implementing the amendments made to the scheme, opening the option of going to the old pension scheme, etc. has also been requested to consider the important demands of the employees.


 Congratulating Yogi ji on his tenure of 6 years and 6 days, JN Tiwari has also expressed gratitude for his positive attitude towards the employees.

हाई रिस्क ग्रुप में लेटेंट टीबी का पता लगा कर बचाव संभव

 




विश्व टीबी दिवस आज

  • हाई रिस्क ग्रुप में लेटेंट टीबी का पता लगा कर बचाव संभव

आईजीआरए से छिपे बैक्टीरिया का लगता है पता

एक लाख में 319 लोग टीबी से ग्रस्त


प्रदेश में 40 से 45 फीसदी ऐसे लोग है जिनमें टीबी के लक्षण तो नहीं है लेकिन शरीर में टीबी का बैक्टीरिया है। ऐसे लोगों का पता लगा कर इनमें टीबी बैक्टीरिया का खात्मा करना जरूरी है।   विश्व टीबी दिवस( 24 मार्च) के मौके पर संजय गांधी पीजीआई के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रो. आलोक नाथ ने कहा कि टीबी उन्मूलन तभी संभव है जब टीबी के सक्रिय मामलों को खोज कर उनका इलाज किया जाए। साथ ही जिनमें टीबी का बैक्टीरिया छिपे( लेटेंट टीबी) के लोगों भी खोज कर उनमें बैक्टीरिया खत्म किया जाए। लेटेंट टीबी का पता लगाने के लिए मांटूक्स टेस्ट और इंटरफेरॉन गामा रिलीज ए(आईजीआरए) का परीक्षण  किया जाता है। लटेंट टीबी का पता हाई रिस्क ग्रुप में खास तौर पर लगाने की जरूरत है। किडनी की बीमारी, डायबिटीज, घर में किसी को टीबी , लिवर की बीमारी, आटो इम्यून डिजीज सहित अन्य हाई रिस्क ग्रुप में आते है। इनमें छिपे बैक्टीरिया का पता लगा कर प्रिवेंटिव थेरेपी( प्रोफाइलेक्सिस) दी जा सकती है। इनमें 6 , 4 या तीन महीने दवा का कोर्स चलता है।लटेंट टीबी के 10 फीसदी मामले एक्टिव केस में बदल जाते है। प्रो. आलोक ने बताया कि भारत में टीबी के 28 लाख मरीज रिपोर्ट है लेकिन 12 से 15 लाख एक्टिव टीबी के मामले मिसिंग है इनका पता लगाना जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर घर-घर जा कर टीबी मरीजों को खोजने का सिलसिला शुरू किया। टीबी के मरीज यदि दवा पूरे समय तक नहीं लेते है तो मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस ( एमडीआऱ) में बदल जाते है इनमें प्रचलित  दवाएं काम नहीं करती है। इनमें दवाएं बदलनी पड़ती है। इस लिए इलाज पूरे समय तक सही तरीके से करना चाहिए। देखा गया कुल एक्टिव टीबी के 25 फीसदी मामले एमडीआर में बदल जाते है। प्रति लाख 319 मामले टीबी के होते है । 9.1 प्रति लाख एमडीआर के देखे गए है।   

कोरोना काल में बढ़ा टीबी

टीबी की दर दो फीसदी के आस-पास रही है लेकिन कोरोना काल में यह 3.5 फीसदी हो गया क्योंकि इस दौरान इलाज और खोज दोनों प्रभावित हुआ। इस साल उम्मीद है कि इलाज और खोज के बढ़ने के साथ दर में कमी आएगी।  


विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक आईजीआरए और मांटूक्स

 टेस्ट दोनों के परिणाम बराबर है । आईजीआरए महंगा पड़ता है

 इसलिए लेटेंट टीबी का पता लगाने के लिए माटूक्स टेस्ट कराया

 जा सकता है। यह सस्ता पडता है और पूरे विश्व में प्रचलित है।

 यह  परीक्षण टीबी डायग्नोसिस के लिए नहीं है केवल लेटेंट टीबी

 पता लगाने के  लिए है।  हाई रिस्क ग्रुप के लोगों में छिपे

 बैक्टीरिया का पता लगा कर इलाज जरूरी है..डा. सुधीर सिन्हा

 विशेष वैज्ञानिक एसजीपीजीआई       

world TB day Prevention possible by detecting latent TB in high risk group

 


world TB day 


Prevention possible by detecting latent TB in high risk group

IGRA detects hidden bacteria

319 people in one lakh suffer from TB


There are 40 to 45 percent people in the state who do not have symptoms of TB but have TB bacteria in the body. It is necessary to detect such people and eliminate TB bacteria in them. On the occasion of World TB Day (24 March), Sanjay Gandhi PGI's Head of Pulmonary Medicine Department, Prof. Alok Nath said that TB eradication is possible only when active TB cases are detected and treated. Also, the people in whom TB bacteria are hidden (latent TB) should also be searched and bacteria should be eliminated in them. The Mantoux test and the Interferon Gamma Release A (IGRA) test are used to detect latent TB. Latent TB


needs to be specifically detected in the high risk group. Kidney disease, diabetes, TB in the household, liver disease, auto immune disease and other high risk groups. Preventive therapy (prophylaxis) can be given by detecting the bacteria hidden in them. In these, a course of medicine runs for 6, 4 or three months. 10 percent of latent TB cases turn into active cases. Pro. Alok told that there are 28 lakh TB patient reports in India, but 12 to 15 lakh active TB cases are missing, it is necessary to find them. For this purpose, he started the process of going door-to-door to find TB patients. If TB patients do not take the medicine for the full time, then they turn into multi-drug resistance (MDR), in which the conventional drugs do not work. Medicines have to be changed in these. That's why the treatment should be done correctly for the whole time. 25% of the total active TB cases seen turn into MDR. There are 319 cases of TB per lakh. 9.1 per lakh have been observed for MDR.

TB increased during the Corona period

The rate of TB has been around two per cent, but it increased to 3.5 per cent during the Corona period as both treatment and discovery were affected during this period. The rate is expected to come down this year as treatments and discoveries increase.





According to the World Health Organisation, the results of both IGRA and Mantoux test are equivalent. Since IGRA is expensive, Matoux test can be done to detect latent TB. It is cheap and is popular all over the world. This test is not for TB diagnosis only for latent TB detection. It is necessary to find out the hidden bacteria in the people of high risk group and treat them..Dr. Sudhir Sinha Special Scientist SGPGI


मंगलवार, 21 मार्च 2023

Meeting on World Down Syndrome Awareness Day We are not less than anyone, change the attitude of the society

 

                




 World Down Syndrome Awareness Day

We are not less than anyone, change the attitude of the society

Girls are more discriminated against than boys

Marry only when you stand on your own feet - special girl Shikha


Meeting organized on the occasion of Down Syndrome Awareness Day at Sanjay Gandhi PGI, Shikha, a special girl with Down syndrome, said that there is a need for change in the society. Girls have to bear discrimination as compared to boys. There is a need for special relaxation in every field for girls. Girls should get married only when she stands on her feet. Shikha inaugurated the program by lighting the lamp. Director Prof. RK Dhiman and Head of Medical Genetics Department, Prof. Shubha Phadke supported Shikha. Shikha said that we special children are not less than anyone, we just want love from the society. Don't look at us with kindness, we can do everything that normal people can do.   Need is the right training. More than 100 special children and their parents participated in the programme. Shikha did a solo dance on the song Pyaar Karogi Haan Ji...... Hamad, Varsha, Gungun, Shitesh, Vaibhav, Utkarsh, Aakriti, Abhinav won the applause of the people by presenting a group dance on the song Yeh Jalwa........... Hamad performed a solo dance on the song Mujhko Mohabbat Karni Hai. Riddhi performed yoga. Also participated in drawing and sports competition. To all the children Prof. Shubha had lunch with him.

 Rainbow's idea included in top 12 in Jagran Startup Program

Swati Sharma from Rainbow Society  told us that Dainik Jagran asked for ideas for a startup, in which we gave ideas for  education, training, physiotherapy, employment and others for these children. IIM Calcutta and Dainik Jagran included my idea in the top 12 startup ideas. These children are trained to do their own work. Vocational training was also given by which they learned to make small products. Their income has also been due to this.


 


Teacher should be in the every school for special children




Head of the department Prof. Shubha Phadke said that teachers of these children should be posted in all the schools so that these children can study in schools near normal children. If they develop with normal children, then they will be able to lead a better life. These children should have an Aadhaar card which should always be with them so that if this key is lost, it can be traced correctly through fingerprints. Children with Down syndrome have higher IQs, while some have lower IQs than normal people. With special training, they can be taught a lot. Every couple should be screened for Down syndrome immediately after conception. Suspicion is detected by the quadruple test. The triple test is 70% sensitive while the quadruple test is 81% sensitive.

ट्रिपल टेस्ट से गर्भस्थ शिशु में लग सकता है डाउन सिंड्रोम का पता

 


विश्व डाउन सिंड्रोम जागरूकता दिवस आज


ट्रिपल टेस्ट से गर्भस्थ शिशु में लग सकता है डाउन सिंड्रोम का पता


मां की उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है डाउन सिंड्रोम ग्रस्त होने की आशंका


एक हजार में से एक शिशु में होती है आशंका


कुमार संजय। लखनऊ


 


यदि आप चाहते है कि आप की होने वाली संतान मानसिक या बौद्धिक रूप से मजबूत हो तो गर्भस्थ शिशु में डाउन सिंड्रोम की जांच जरूर कराएं खास तौर पर यदि आप 30 साल की आयु पार कर गई है। इम्र बढ़ने के साथ गर्भस्थ शिशु में डाउन सिंड्रोम  की आशंका बढ़ती है। इस जन्मजात बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए 21 मार्च को वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम दिवस के रूप में मनाया जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक  मुताबिक प्रति 1000 जन्म लेने वाले एक बच्चों में डाउन सिंड्रोम की आशंका रहती है। इस लिए हर महिला को ट्रिपल टेस्ट जांच करा कर शिशु में इस परेशानी का पता गर्भधारण करने के तीन महीने के अंदर लगाना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि  मां की आयु 30 वर्ष से अधिक हो या पहला बच्चा डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त हो। गर्भावस्था के 12 सप्ताह में स्क्रीनिंग किया जाता है। जांच में  आशंका नजर आती है। तो 16 सप्ताह में ट्रिपल मार्कर (खून की जांच) करते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आना बच्चे में डाउन सिंड्रोम होने के संकेत हैं। सोनोग्राफी में बच्चे के अंदर डाउन सिंड्रोम के लक्षण नजर आते हैं।  कंफर्म करने के लिए मां के गर्भ से सुई द्वारा पानी निकालकर जांच के लिए लैब भेजा जाता है। इसमें बच्चे के क्रोमोसोम की स्थिति पता चल चलता है।


 


...................


 स्त्री रोग विशेषज्ञों को इस परीक्षण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सामान्य रूप से 90 फीसदी महिलाएं एंटी नेटल केयर के लिए नजदीकी स्त्री रोग विशेषज्ञों के पास जाती है। इस अनुवांशिक बीमारी से  बच्चे का मानसिक विकास रुक जाता है। इसके साथ दूसरी कई परेशानी की आशंका रहती है। इन विशेष  बच्चों को बेहतर देखभाल व प्रशिक्षण दिया जाए तो ऐसे बच्चे भी सामान्य जिंदगी जीते हैं...प्रो. इंदु लता साहू मैटरनल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एसजीपीजीआई


 


 


 


 


 


 


--------------------------


 


गर्भावस्था में भ्रूण को 46 क्रोमोजोम मिलते हैं, जिनमें 23 माता व 23 पिता के होते हैं। लेकिन डाउन सिंड्रोम पीड़ित बच्चे में 21वें क्रोमोजोम की एक प्रति अधिक होती है, यानी उसमें 47 क्रोमोजोम पाए जाते हैं। ओपीडी में इस तरह के बच्चों की स्क्रीनिंग, जांच व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है..प्रो. शुभा फड़के विभागाध्यक्ष क्लीनिक जेनेटिक्स एसजीपीजीआई

विश्व डाउन सिंड्रोम जागरूकता दिवस पर मिलन समारोह हम किसी से कम नहीं समाज बदले नजरिया


 




विश्व डाउन सिंड्रोम जागरूकता दिवस पर मिलन समारोह


हम किसी से कम नहीं समाज बदले नजरिया


लड़कियों को लड़कों के मुकाबले अधिक भेदभाव की शिकार


अपने पैर पर खड़ी हो जाए तभी करें शादी- विशेष बालिका शिखा




संजय गांधी पीजीआई में डाउन सिंड्रोम जागरूकता दिवस के मौके पर आयोजित मिलन समारोह में डाउन सिंड्रोम ग्रस्त विशेष बालिका शिखा ने कहा कि समाज में बदलाव की जरूरत है। लड़कियों को लड़को के अपेक्षा भेद-भाव सहना पड़ता है। लड़कियों के लिए हर रोजदार में विशेष छूट की जरूरत है। शादी तभी लड़कियों को करनी चाहिए जब वह अपने पैर पर खड़ी हो जाए। शिखा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। निदेशक प्रो. आर के धीमन एवं मेडिकल जेनेटिक्स विभाग की प्रमुख प्रो.शुभा फड़के ने शिखा का साथ दिया। शिखा ने कहा कि हम विशेष बच्चे किसी से कम नहीं है बस समाज से प्यार की चाहत रखते है। हमें कोई दया की दृष्टि ने देखे हम सब कुछ कर सकते है जो सामान्य लोग कर सकते है । बस जरूरत है तो सही ट्रेनिंग की। कार्यक्रम में सौ से अधिक विशेष बच्चे और उनके अभिभावक भाग लिए। शिखा ने एकल नृत्य प्यार करोगी हां जी......गाने पर एकल नृत्य किया। हमाद, वर्षा, गुनगुन, शितेश, वैभव, उत्कर्ष, आकृति, अभिनव ने ये जलवा..........गाने पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही हासिल किया। हमाद ने मुझको मुहब्बत... करनी है गाने पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया । ऋद्धि ने योग का प्रदर्शन किया। ड्राइंग और खेल प्रतियोगिता में भी शामिल हुए। सभी बच्चों को प्रो. शुभा ने अपने साथ लंच कराया ।  


 


जागरण स्टार्टअप प्रोग्राम में रेनबो का आइडिया टॉप 12 में शामिल


रेनबो सोसाइटी फॉर डिफरेंट एडिबल की स्वाति शर्मा ने बताया कि दैनिक जागरण ने स्टार्ट पर आइडिया मांगा जिसमें हमने इन बच्चों के शिक्षा, प्रशिक्षण, फिजियोथेरेपी, रोजगार सहित अन्य को शुरू करने का आइडिया दिया। आईआईएम कोलकता और दैनिक जागरण को जितने स्टार्टअप आइडिया उनमें टॉप 12 में मेरे आइडिया को शामिल किया गया। इन बच्चों को प्रशिक्षित करते है कि वह अपना काम खुद कर सकें। व्यावसायिक प्रशिक्षण भी दिया जिससे यह छोटे-छोटे उत्पाद बनाना सीख गए है। इससे इनकी आय भी रही है।


 


विशेष बच्चों के नजदीक के स्कूल में हो टीचर


विभाग की प्रमुख प्रो. शुभा फड़के ने कहा कि सभी स्कूलों में इन बच्चों के शिक्षकों की तैनाती की जाए जिससे यह बच्चे सामान्य बच्चों के नजदीक के स्कूल में पढ़ सकें। सामान्य बच्चों के साथ इनका विकास होगा तो यह और अच्छी जिंदगी पा सकेंगे। इन बच्चों के पास आधार कार्ड होना चाहिए जो हमेशा इनके पास रहे जिससे यदि यह की गायब हो तो फिंगरप्रिंट से सही पता लग सकें।  डाउन सिंड्रोम ग्रस्त बच्चों में आईक्यू अधिक होता है तो कुछ में कम जैसे सामान्य लोगों में होता है। विशेष ट्रेनिंग से इन्हें काफी कुछ सिखाया जा सकता है। हर दंपति को डाउन सिंड्रोम की जांच गर्भधारण के तुरंत बाद करानी चाहिए । क्वाड्रिपल टेस्ट से आशंका का पता लग जाता है। ट्रिपल टेस्ट 70 फीसदी सेंसिटिव जबकि क्वाड्रिपल टेस्ट 81 फीसदी सेंसिटिव होता है।

रविवार, 19 मार्च 2023

Beds increased in PGI Endosurgery

 



Beds increased  in PGI Endosurgery




The number of beds in Endocrine Surgery of Sanjay Gandhi PGI has been doubled, earlier the department had 30 beds due to which patients had to wait for admission. The head of the department, Prof. Gaurav Aggarwal said that new beds have been created on the third floor of G block, old OPD building.

The department has now doubled the number of beds (60 as against 30 beds earlier), of which 44 have been activated from today. The vacant ward was allotted on the third floor. Beds activeted with  cooperation from the office of Engineering, Electrical, Fire Departments including Chief Medical Superintendent Prof. Sanjay Dhiraj. Chief Nursing Officer Kalib Lijimma Solanki contributed immensely Inauguration was done by Director Prof. RK Dhiman. Chief Medical Superintendent Prof. Sanjay Dhiraj, Medical Superintendent Prof. VK Paliwal, Faculty Prof. Anjali Mishra, Prof. Sabba Ratnam and others were present.

शनिवार, 18 मार्च 2023

Even if kidney transplant is not possible, you can get long life on peritoneal dialysis





 Kidney Awareness Program at PGI


Even if kidney transplant is not possible, you can get long life on peritoneal dialysis


Emergency units made in every hospital

Due to kidney failure, many people think that kidney transplant is needed to save life. Long life can be achieved even if the kidney donor is not in the family. This may be possible through peritoneal dialysis. Neena Chowdhary is living a good life on home dialysis (peritoneal dialysis) since 14 years. In an awareness program organized on World Kidney Day at Sanjay Gandhi PGI, Neena told that she was earlier on hemodialysis but for this one has to go to the hospital. Now I am on home dialysis, there is no problem of any kind. Head of the Department of Nephrology, Prof. Narayan Prasad and Prof. Dharmendra Bhadoria said that more than 100 kidney patients in whom kidney transplant could not be done due to any reason are leading a good life on home dialysis. Awareness rally, poster competition was also organized on this occasion. Experts say the theme for this year's World Kidney Day is Kidney Health for All, Key to the Unexpected

Preparedness and support of the vulnerable. Said can be unforeseen events (earthquake, flood, war, extreme weather) or global (like Kovid) pandemic. The death toll increases suddenly in an earthquake, and the injuries increase. Such myoglobinuria, use of painkillers and skin dryness increase the number of kidney patients. Resources are needed to save their lives. Already the resource is short of trained manpower and dialysis equipment. It increases. Advisor to the International Kidney Society and former Indian Kidney Society Secretary, Prof. Narayan Prasad said that the government should set up a medical emergency room in every district, which would help in times of disaster. Society of Nephrology prepared guidelines for managing acute kidney injury patients. Requires dialysis and cannot live without dialysis for more than 3 to 4 days.




Treatment is expensive, so be careful


Chronic kidney disease treatment is costly and lifelong. So it is better to prevent the disease.High

 blood pressure, diabetes, old age, obese, genetic and family history, frequent stone formation should be screened for proteinuria and blood in urine and serum creatinine every 6-12 months. People with any abnormalities should see a nephrologist.


600 people attended in awareness 


 


 Director Prof. R.K. Slow down. CMS Pro. Sanjay Dhiraj, Medical. Medical Superintendent Prof. VK Paliwal, General Secretary of Employees Organization Savitri Singh, Former General Secretary of Employees Federation Dharmesh, Dr. Ravi Shankar Kushwaha, Pro. Over 600 people including Anupama Kaul participated in the awareness rally.

पीजीआई में किडनी जागरूकता कार्यक्रम किडनी ट्रांसप्लांट नहीं संभव तो भी पेरीटोनियल डायलिसिस पर मिल सकती है लंबी जिंदगी

 





पीजीआई में किडनी जागरूकता कार्यक्रम


किडनी ट्रांसप्लांट नहीं संभव तो भी पेरीटोनियल डायलिसिस पर मिल सकती है लंबी जिंदगी


हर अस्पताल में बने आपात चिकित्सा प्रकोष्ठ


  


किडनी खराब होने तमाम लोग सोचते है कि जिंदगी बचाने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। किडनी देने वाले परिवार में नहीं है तो भी लंबी जिंदगी मिल सकती है। यह संभव हो सकता है पेरीटोनियल डायलिसिस के जरिए । नीना चौधरी 14 साल से होम डायलिसिस( पेरीटोनियल डायलिसिस) पर अच्छी जिंदगी जी रही है। संजय गांधी पीजीआई में विश्व किडनी दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में नीना ने बताया कि वह हीमोडायलिसिस पर पहले थी लेकिन इसके लिए अस्पताल जाना पड़ता है । अब होम डायलिसिस पर हूं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. नरायन प्रसाद एवं प्रो. धर्मेंद्र भदौरिया ने बताया कि सौ से अधिक किडनी के मरीज जिनमें किडनी ट्रांसप्लांट किसी कारण नहीं हो पया वह होम डायलिसिस पर अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। इस मौके पर जागरूकता रैली , पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि साल के विश्व किडनी दिवस का थीम है - सभी के लिए किडनी स्वास्थ्य, अप्रत्याशित की

तैयारी और कमजोरों का समर्थन। कहा कि अप्रत्याशित घटनाएं (भूकंप, बाढ़, युद्ध, अत्यधिक मौसम) या वैश्विक (कोविड जैसी)  महामारी हो सकती हैं। भूकंप में अचानक ही मृत्यु की संख्या बढ़ जाती है, और  चोटें बढ़ती हैं। ऐसे मयोग्लोबिनुरिया, दर्द निवारक दवाओं के उपयोग  और त्वचा सूखापन से किडनी रोगियों की संख्या बढ़ती है। इनकी जिंदगी  बचाने के लिए  संसाधनों की जरूरत होती है। पहले से ही संसाधन प्रशिक्षित मानव शक्ति और डायलिसिस उपकरण कम है। इनकी  बढ़ जाती है।अंतर्राष्ट्रीय किडनी सोसाइटी के सलाहकार एवं पूर्व भारतीय किडनी सोसाइटी सचिव रहे प्रो. नरायन  प्रसाद ने सरकार हर जिले में एक चिकित्सा आपदा कक्ष स्थापित करे, जो आपदा के समय सहायता करें। नेफ्रोलॉजी सोसाइटी ने एक्यूट किडनी इंजरी मरीजों का प्रबंधन करने के लिए दिशानिर्देश तैयार किए। डायलिसिस की आवश्यकता  और 3 से 4 दिन से अधिक डायलिसिस के बिना नहीं रह सकते।




इलाज महंगा इस लिए बरतें सावधानी


क्रोनिक किडनी डिजीज इलाज महंगा और जीवन भर का होता है। इसलिए बेहतर होगा कि बीमारी को रोका जाए। उच्च


रक्तचाप वाले रोगियों, मधुमेह रोगियों, बुढ़ापे के लोगों, मोटापे वालों, जेनेटिक और परिवार के इतिहास वालों,बार-बार पथरी बनने वालों लोगों को  प्रोटीन्यूरिया और मूत्र में रक्त   और सीरम क्रिएटिनिन की जांच हर 6-12 महीनों में की जानी चाहिए। किसी भी असामान्यता वाले लोगों को नेफ्रोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए।


जागरूकता रैली में 600 लोगों ने लिया भाग


 


 निदेशक प्रो. आर.के. धीमन . सीएमएस प्रो. संजय धिराज, मेडिकल. चिकित्सा अधीक्षक  प्रो. वीके पालीवाल , कर्मचारी संगठन की महामंत्री सावित्री सिंह, कर्मचारी महासंघ के पूर्व महामंत्री धर्मेश, डा. रवि शंकर कुशवाहा, प्रो. अनुपमा कौल सहित 600 से अधिक लोगों ने जागरूकता रैली में भाग लिया।

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

पीजीआई कर्मचारी संगठन ने ब्रजेश पाठक से आउटसोर्स कर्मचारियों को वरीयता की मांग

 




पीजीआई कर्मचारी संगठन ने ब्रजेश पाठक से आउटसोर्स कर्मचारियों को वरीयता की मांग


संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी संगठन की महामंत्री सावित्री सिंह ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन जेकर 

संस्थान  में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे नर्सेज, टेक्नीशियन सहित अन्य को नियमित नियुक्ति में 50 फीसदी वरीयता देने की मांग की है। सावित्री सिंह का कहना है कि यह लोग  पहले से अपना योगदान संस्थान में दे रहे है। नयमित कर्मचारियों के बराबर काम कर रहे हैं। कई लोगों की आयु ही निकल गयी है। ऐसे में इनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। इनके भविष्य को काम करने की जरूरत है। पहले काम कर रहे यह लोग संस्थान के  अनुशासन से ही भली भांति परिचित हैं। मांग किया कि संस्थान एवं प्रदेश सरकार के नर्सिंग, लैब टेक्नीशियन में प्रदेश के लोगों को प्राथमिकता दी जाए। बृजेश पाठक शुक्रवार को संस्थान में हीमोफीलिया अपडेट में शामिल होने संस्थान आए थे। अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है।

PGI employees organization demands preference to outsourced employees from Brajesh Pathak

 



PGI employees organization demands preference to outsourced employees from Brajesh Pathak


Savitri Singh, General Secretary of Sanjay Gandhi PGI Employees Organization, submitted a memorandum to the Deputy Chief Minister and Medical Education and Health Minister on Friday.

There has been a demand to give 50 percent preference in regular appointment to nurses, technicians and others working on outsourcing in the institute. Savitri Singh says that these people are already giving their contribution to the institute. working at par with regular employees. The age of many people has passed. In such a situation, their future has become bleak. Their future needs to work. These people working earlier are well aware of the discipline of the institute. Demanded that priority should be given to the people of the state in nursing and lab technicians of the institute and the state government. Brijesh Pathak had come to the institute on Friday to attend the hemophilia update. President Satish Mishra told that the Deputy Chief Minister has given assurance.

There will be no shortage of medicines at the center for hemophilia patients Deputy Chief Minister Brajesh Pathak inaugurated the e-monitoring system

 




There will be no shortage  of medicines at the center for hemophilia patients


Deputy Chief Minister Brajesh Pathak inaugurated the e-monitoring system


hemophilia update in pgi




There will be no shortage of medicine at any center for the treatment of hemophilia patients. How much medicine is there at the treatment center, how much is felt, everyone will be monitored daily through e-monitoring system. There are 26 centers in the state where free treatment is being given to these patients with the help of NHM and the state government. Sanjay Gandhi PGI's hematology department was made the nodal center for their monitoring. Many times the shortage of medicine was caused due to delay in correspondence which affected the treatment of the patients. Now the department has started a real time website which was inaugurated by Deputy Chief Minister and Medical Education and Health Minister Brajesh Pathak on Friday. Said that all the patients of the institute go back disappointed, the institute administration should work to stop this, the government is ready to cooperate at every level. Head of the Department Prof. Rajesh Kashyap told that there are 50 to 60 thousand patients of hemophilia in the state, but due to lack of awareness, only about five thousand patients are taking treatment. Need to work for awareness.


Proposal sent for free investigation


Prof. Rajesh told that the cost of one factor to check the deficiency of blood clotting factor is 4500 which is very expensive. Because of this many people do not get tested. A proposal has been sent to the government to make this test free. This will increase the rate of disease detection. Along with this, apart from factor 8 and 9, factor 13, 10, 7 and afibrinnizomia also do not make blood clots, a proposal has also been sent to meet this deficiency.





what is hemophilia


In this problem, the blood clot is not formed normally. When blood does not clot properly, excessive bleeding occurs outside or inside the body after an injury. Large or deep sores, joint pain and swelling, bleeding for no apparent reason, and blood in the urine or stools. Clotting factors are given in the treatment.

हीमोफीलिया मरीज के लिए नहीं होगी सेंटर पर दवा की कमी ई मॉनिटरिंग सिस्टम का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन

 



हीमोफीलिया मरीज के लिए नहीं होगी सेंटर पर  दवा की कमी


ई मॉनिटरिंग सिस्टम का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन


पीजीआई में हीमोफीलिया अपडेट 




हीमोफीलिया के मरीजों के इलाज के लिए दवा की कमी किसी भी सेंटर पर नहीं होगी। ट्रीटमेंट सेंटर पर कितनी दवा है , कितना लगा सब की रोज निगरानी ई मॉनिटरिंग सिस्टम से की जाएगी। प्रदेश में 26 सेंटर हैं जहां पर इन मरीजों को एनएचएम एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से निशुल्क उपचार दिया जा रहा है। इनकी निगरानी ने लिए  संजय गांधी पीजीआई के हिमैटोलॉजी विभाग को नोडल सेंटर बनाया गया। कई बार दवा की कमी पत्राचार में देरी के कारण हो जाती थी जिससे मरीजों का इलाज प्रभावित होता था । अब विभाग ने रीयल टाइम वेबसाइट शुरू किया है जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को किया। कहा कि संस्थान के तमाम मरीज निराश हो कर वापस जाते इसे रोकने के लिए संस्थान प्रशासन काम करें सरकार हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार है। विभाग के प्रमुख प्रो. राजेश कश्यप ने बताया कि प्रदेश में 50 से 60 हजार हीमोफीलिया के मरीज है लेकिन जागरूकता की कमी के कारण केवल लगभग पांच हजार मरीज ही इलाज ले रहे हैं। जागरूकता के लिए काम करने की जरूरत है।


जांच फ्री करने का भेजा गया प्रस्ताव


प्रो.राजेश ने बताया कि खून का थक्का जमाने वाले फैक्टर की कमी के जांच के लिए एक फैक्टर की कीमत 4500 है जो काफी महंगा । इसके कारण तमाम लोग जांच नहीं कराते हैं। इस परीक्षण को निःशुल्क करने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इससे  बीमारी  पता लगाने की दर बढेगी।  इसके साथ ही फैक्टर 8 और 9 के आलावा फैक्टर 13. 10, 7 और एफ्रिब्रिननिजोमिया के कारण भी रक्त का थक्का नहीं बनता इस कमी को पूरा करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा है





क्या है हीमोफीलिया


इस परेशानी में रक्त का थक्का सामान्य रूप से नहीं बनता है। जब खून ठीक से नहीं जम पाता, तो चोट लगने के बाद शरीर के बाहर या अंदर बहुत ज़्यादा खून बहता है। बड़े या गहरे घाव, जोड़ों का दर्द और सूजन, बिना किसी स्पष्ट वजह से खून बहना, और पेशाब या मल में खून। इलाज में थक्का बनाने वाले कारक (क्लॉटिंग फैक्टर) दिया जाता है।

Can be saved from Cesarean by being under the care of a midwife

 




Can be saved from Cesarean   by being under the care of a midwife

Caesarean is needed in high risk pregnancy


The annual convention of Society of Midwife was organized at Sanjay Gandhi PGI. While inaugurating, Deputy Chief Minister Brajesh Pathak said that cesarean can be avoided by being under the supervision of midwife and nurses. For this, ante natal care should be done every three months during pregnancy. Normal delivery was quite common in our times. We are all born by normal delivery. Today the operation has become normal. Prof. of Nursing College included in the organizing board of the convention. Shabana Khatoon told that today 50 to 60 percent deliveries are being done through operation, this can be brought up to 20 percent. Midwives and nurses suggest several exercises to strengthen the pelvic region. Apart from this, in which operation is needed, it can be guessed. The reason for the operation also affects the economic condition of the families. Modern life style is also promoting the trend of delivery by caesarean section. Normal labor pain of 8 to 12 hours but everything becomes normal after three days after delivery. Complications remain for several days after the operation. In many states, midwives and nurses are even conducting deliveries. This is reducing the burden on the doctor. Cesarean is needed in high risk pregnancy.

The aim of the conference is to "bring back the midwife" to promote normal delivery for the health of the "mother" and the child. Nurses and midwives from all over the country are participating and so far more than four hundred are participating. In the opening ceremony, Director Prof. RK Dhiman, Dr. Prakashamma from Hyderabad, President Society of Midwife Mithali, Dr. Radha K. and others participated.


cesarean can be avoided by birthing child exercise


Using a birthing ball during pregnancy helps strengthen the muscles of the pelvis, back and legs. Doing this exercise can be of great help during childbirth.