पीजीआई कर्मचारी संगठन का सम्मान समारोह
कार्य़ शैली में और सुधार की जरूरत जिससे देश में मिले पहला स्थान
काम, क्रोध और अहंकार तीन बंधन जिससे होना पड़ेगा मुक्त-प्रो. राजकुमार
संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी संगठन ने कर्मचारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया। संस्थान के आउट सोर्स कर्मचारियों के अलावा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. राजकुमार, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. बसंत कुमार, रेडियोथेरेपी विभाग के प्रो.जे के मारिया दास, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केपी श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर प्रो. राजकुमार ने कहा कि कर्मचारी संगठन संस्थान के विकास में बराबर का योगदान कर रहा है और आगे करेगा। संस्थान के विकास और इलाज में सबकी बराबर भूमिका है। परमानेंट और आउट सोर्स सबको सम्मान मिलना चाहिए। हमारी कार्यशैली ऐसी रही है कि हम देश के सात बडे संस्थान में आते है। इस कार्य शैली को और अच्छा करने की जरूरत है। कुछ भी स्थायी नहीं है इसलिए किसी भी उपलब्धि पर अहंकार नहीं करना चाहिए। बौद्ध ने कहा है कि काम, क्रोध और अहंकार तीन बंधन से मुक्त होना पड़ेगा। इसके लिए शील, समाधि और ज्ञान को हासिल करना पडेगा।प्रो. बसंत कुमार ने कहा कि कई बार प्रशासन की मजबूरी होती है कि वह कर्मचारियों के मांग को पूरा नहीं कर पाते है ऐसे में दबाव बनाने के और तरीके है हड़ताल ही एकमात्र रास्ता नहीं है। इससे मरीजों को बहुत परेशानी होती है। इस मौके पर सफाई कर्मचारी राजकुमार, आउट कर्मचारी नेता सोनू शुक्ला, गोपी चंद, नर्सिंग स्टाफ मलखान सिंह, प्रीति, अंजलि , साधना, स्वाती, नीलिमा, कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राम कुमार सिन्हा, नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष लता सचान, महामंत्री विवेक शर्मा, जीम वेंचर के पुष्कर श्रीवास्तव सहित कई आउट सोर्स कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। संगठन के अध्यक्ष सतीश मिश्रा और महामंत्री सावित्री ने कहा कि इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण भी हुआ। हम लोगो के अलावा हेमंत वर्मा, पंकज दीक्षित, गणेश दत्त शुक्ला सहित अन्य ने शपथ लिया। अकाउंट ऑफिसर दिलीप सिंह की आत्मकथा का विमोचन रेडियोथेरेपी विभाग के प्रमुख प्रो. शालिनी कुमार ने किया। पूर्व कर्मचारी तुलसी क्षा, पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व कर्मचारी शेर अली सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।