ट्रामा टू का जिम्मा संभालेंगे प्रो. राजकुमार
इंचार्ज बनने के बाद किया दौरा मिली तमाम खामियां
जागरणसंवाददाता। लखनऊ
ट्रामा टू शुरू करने व चलाने का जिम्मा संस्थान प्रशासन अौर सरकार ने न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो. राजकुमार को सौंपा गया है। प्रो. राजकुमार ने गुरूवार को ट्रामा टू का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जिसमें तमाम खामियां मिली जिसे ठीक करने के लिए निर्माण एंजेसी राजकीय़ निर्माण निगम से ठीक करने को कहेंगे। बताय़ा कि बेस मेंट में पानी भरा हुअा है। कई जगह दीवारों में दरार पड़ गयी है। फायर सिस्सटम काम नहीं कर रहा है। लिफ्ट भी खराब है। सबसे बडी परेशानी बिजली की लाइन को लेकर है। पीजीआइ से तीन केबिल ट्रामा टू को गयी थी लेकिन एक केबिल काम कर रही है दो केबिल काम नहीं कर रही है। संभव है कि हाइवे बनते समय लाइन खराब हो गयी है इसको ठीक कराए बिना वहां पर काम संभव नहीं है। इसके अलावा स्टाफ और संसाधन के लिए निदेशक को प्रस्ताव भेजा है। सही समय पर सही संसाधन मिले तो भी 6 महीने इसे शुरू में लगेगा। बताया कि पहले 50 बेड एक्टीवेट करने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें