बुधवार, 2 अगस्त 2017

जय श्री राम से गूंजा पीजीआइ

जय श्री राम से गूंजा पीजीआइ



मुख्यमंत्री अादित्य नाथ योगी बुधवार को पीजीआइ पहुंचे तो हर तरफ मरीज अौर तीमारदार जय श्री राम का उद्घोष करते रहे यह पहला मौका बीस साल में देखा जब मरीज अौर तीमारदार मुख्यमंत्री को देख कर राम का उद्घोष किए हो...मुख्य के सेफ कैरीडोर तैयार किया था जिसमें तमाम मरीज अौर तीमारदार खडे थे। मुख्यमंत्री ने पीजीआइ की तारीफ कि कहा कि इसे अौर अागे बढाने की जरूरत है। यह रोल माडल होगा ..लेकिन एक कशक यह रही कि मुख्यमंत्री को तमाम लोग ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन सुरक्षा इंतजाम के चलते सीधे मुख्यमंत्री को कोई ज्ञापन नहीं दे पाया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें