शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

केजीएमयू में घटित अग्निकांड की घटना से जागा पीजीआई प्रशासन ..........



        केजीएमयू में हुए अग्निकांड से सबक लेते हुए अब पीजीआई प्रशासन ने भी अग्निरोधक उपकरणों की जाँच व्यापक स्तर पर शुरू कर दी है। सी ब्लॉक डिपार्टमेंट से ले कर संस्थान में हर तरफ़ अग्निरोधक उपकरणों व सूचित किये जाने वाले अलार्म की व्यवस्था व उसके संचालन की गुडवत्ता की जाँच आज होती दिख रही है , जो यह साबित करता है कि सजगता ही बचाव का मुख्य पहलू है। रवि फायरटेक सर्विसेज के कर्मचारी अजीत ने बताया की प्रत्येक माह में दो से तीन बार आधिकारिक आदेशानुसार नियमित जाँच के आदेश हैं , जिसका पालन मुख्यतः से किया जा रहा है।....................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें