सोमवार, 7 अगस्त 2017

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम की छात्राअों ने बांधी राखी

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम की छात्राअों ने बांधी राखी 


सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राअों ने संजय गांधी पीजीआइ के निदेशक प्रो.राकेश कपूर, न्यूरो सर्जरी के प्रमुख प्रो. राजकुमार , सीएमएस प्रो. अमित अग्रवाल ने राखी बांध कर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर माधव सेवा अाश्रम दुर्गेश सिंह , प्रधानाचार्य शांति स्वरूप सिंह के साथ छात्राएं निदेशक के पास पहुंची। छात्रों ने कहा कि हमारा स्कूल पीजीआइ से सटा हुअा है निदेशक हमारे परिवार के सदस्य है। वह हमारी रक्षा करते है जिसे अौर मजबूत करने का अाश्वासान दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें