शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

नए कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सावित्री सिंह एवं महामंत्री एसपी यादव

नए कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सावित्री सिंह एवं महामंत्री एसपी यादव 

दूसरे महासंघ से मिले निदेशक 


जागरणसंवाददाता। लखनऊ
नए कर्मचारी महासंघ पीजीआइ के गठन हो गया है। संयोजक मदन मुरारी ने बताया कि संस्थान केई ट्रेड यूनियन के समर्थन से महासंघ का गठन किया गया है। इसमें 45 सदस्यों वाली कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष अफसर वेग, दीप चंद, श्वेता दीक्षित, उपाध्यक्ष सपना , मनीष सिंह, वरिष्ठ मंत्री अोम प्रकाश , कौशलेंद्र चौरसिया, संयुक्त मंत्री वीके त्रिपाठी, अशोक कुमार संगठन मंत्री अवधेश रावत, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, सलाहकार अजय सिंह, कार्यकारणी सदस्य रवि निगम, सरोज, मीना, शीतला प्रसाद, नेत राम, सुनील कुमार, गंगाराम, अदित्या अवस्थी, राजनारायन, महेंद्र प्रताप , सुकलेश सहित अन्य लोग पदाधिकारी बनाए गए हैं। संघ के मुख्य संरक्षक इंटक के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह बनाए गए । दूसरे महासंघ के पदाधिकारियों से निदेशक ने शिष्टाचार मुलाकात कर मागों के बारे में जानकारी हासिल कर समस्याअों के निस्तारण का अाश्वसन दिया। निदेशक ने कहा कि सातवें वेतन अायोग को लागू करने के लिए शासन से वार्ता हो रही है। हरी झंडी मिलने के बाद लागू किया जाएगा। जहां तक केंद्र के अधीन ले जाने की बात है यह सरकार का फैसला है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें