बुधवार, 2 अगस्त 2017

पीजीआइ तौयार करेगा विजन डाक्यूमेंट

पीजीआइ तौयार करेगा विजन डाक्यूमेंट

विभाग के प्रमुखों से पूछा कैसे संस्थान के विभाग रहेगा अागे

फैकल्टी फोरम के अारोपो का निदेशक ने दिया जवाब



संजय गांधी पीजीआइ के निदेशक प्रो.राकेश कपूर ने संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वह विभाग को अागे क्या करना है इसी पूरी योजना उपलब्ध कराए। विभागों की योजना के अाधार पर संस्थान प्रशासन विजन डाक्यूमेंट तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा। निदेशक ने कहा कि इलाज की तकनीक के दिन -ब-दिन विस्तार हो रहा है। नई तकनीक खोजी जा रही है जिसे अपनाने के लिए प्लानिंग की जरूरत है। विजन की ही देन है कि संस्थान एक्सीलेंस सेंटर अाफ इमरजेंसी मेडिसिन स्थापित करने जा रहा है। निदेशक ने कहा कि फैकल्टी फोरम का कहना है कि अाउट सोर्सिग में लिए गए नर्सेज  के कारण क्वालिटी केयर नही हो रहा है । आज तक किसी नर्स की शिकायत नहीं अायी कि काम नहीं कर पा रही है। शिकायत मिलने पर तुरंत हटा दिया जाएगा। सभी नर्सेज जीएनएम या बीएससी है। इमरजेंसी में तीस बेड है जो हमेशा फुल रहते है जो मरीज से पहले से इलाज ले रहे है उनकी इमरजेंसी होने पर विभाग के डाक्टर को ही अपने वार्ड  में लेना चाहिए। यह कहना गलत है कि केवल सोर्स से मरीजों में इमरजेंसी में भर्ती किया जाता है। 

इमरजेसी टीम सीसीएम की देख-रेख में तैयार

संस्थान के फैकल्टी  फोरम का कहना है कि इमरजेंसी में मरीज की जान बचाने के लिए सीसीएम विभाग ने अाउट रीच सर्विस शुरू किया है इसके साथ हर विभाग में क्रश ट्राली तैयार रहती है। जहां तक गैस्ट्रो में भर्ती मरीज का रेडियोलाजी में हालत बिगडने का मामला है तो इसमें गंभीर मरीज के साथ विभाग के डाक्टर को जाना चाहिए जैसे ही कोई परेशानी हो तुरंत पोस्ट  अाफ में मरीज को शिफ्ट करना चाहिए । इस मामले में कहां लापरवाही हुई है जांच किया जाएगा।  
Attachments area

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें