पीजीआइ
सतवें वेतन अायोग अौर केंद्र के अधीन करने के लिए हुए
कर्मचारी नेता एक राय
कई सवर्ग के नेता
एक मंच पर अाए किया एलान
जागरणसंवाददाता।
लखनऊ
संजय गांधी
पीजीआइ के कर्मचारी नेता कुछ मुद्दों पर एक साथ होकर अांदोलन चलाने पर सहमत
हो गए हैं। बुधवार को कर्मचारी महासंघ पीजीआइ , नर्सेज एसोसिएशन , मिनिस्ट्रियल , लैब सहाय, लेखा विभाग , कार्यालय साहयक
सहित संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें तय हुअा कि सतवें वेतन अायोग अौर
संस्थान के केंद्र के अधीन ले जाने के लिए दो मुद्दों पर सभी कर्मचारी नेता एक
होकर अांदोलन करेंगे। महासंघ( सावित्री गुट) की अध्यक्ष एवं इंटक (महिला ) की जिला
अध्यक्ष सावित्री सिंह, नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला एवं महासंघ की
कार्यकारी अध्यक्ष सीमा शुक्ला , टीएनअाई के सदस्य
अजय कुमार सिंह, एसी पी राय, मिनिस्ट्रियल संघ
के केके तिवारी, वीके त्रिपाठी, एसएसडब्लू सुनंदा
पुरवार, लेखा सवंर्ग के कौशलेंद्र के अलावा महासंघ के
महामंत्री एसपी यादव, उपाध्यक्ष अफसर वेग, उपाध्यक्ष श्वेता
दीक्षित ,इंजीनियरिंग सेंक्शन के वीरू यादव , कर्मचारी नेता राम सिंह, अवधेश, मिनिस्ट्रियल के अजय श्रीवास्तव, महामंत्री एसपी यादव , कर्मचारी नेता
दीप चंद के अलावा तमाम नेताअों ने कहा कि देश अौर प्रदेश के सभी विभागों में
सातवां वेतन अायोग लागू हो चुका है लेकिन पीजीआइ में केवल इसलिए लागू नहीं किया जा
रहा है कि यहां पर अभी संकाय सदस्यों के लिए लागू नहीं हो रहा है। कर्मचारी पूरी
मेनहत से काम कर रहे है एम्स दिल्ली में भी लागू हो चुका है लेकिन यहां पर लागू
नही किया जा रहा है। महासंघ( सावित्री गुट) के संयोजक मदन मुरारी सिंह अौर एनएसए
की अध्यक्ष सीमा शुक्ला कहा कि संस्थान जब केंद्र के अधीन नहीं होगा
तब तक संस्थान का भला नहीं होगा। संस्थान नेशनल इंपारटेंस है इसलिए राज्य
अौर केंद्र सरकार मिल कर इसे अपने अधीन ले। इसके लिए मुख्यमंत्री से मिल कर इस
संबंध मे ज्ञापन दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें