पीजीआइ में बना स्वाइन फ्लू जांच केंद्र
परिसर स्थित पीएमएसवाई भवन के सौ नंबर कमरे में होगी जांच
स्वाइन फ्लू की जांच के लिए संजय गांधी पीजीआइ में पीएमएसवाई भवन में कंमरा नंबर सौ में केंद्र शुरू किया है। इस केंद्र में जांच के लिए नमूना लिया जाएगा । माइक्रोबायलोजी विभाग में जांच के रिपोर्ट मरीज के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रो.अमित अग्रवाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू की अाशंका वाले मरीज अौर उनके परिजन को परेशान न होना पडे इसके लिए जांच केंद्र की स्थापना की गयी है। संस्थान में स्वाइन फ्लू के गंभीर मरीज के लिए पांच बेड वेंटीलेटर युक्त स्वाइन फ्लू वार्ड संचालित है जिसमें पल्मोनरी मेडिसिन के प्रो.अालोक नाथ और प्रो.जिया हासिम मरीजो की देख -भाल करते है जरूरत पड़ने पर सीसीएम अौर पोस्ट अापरिटेव विशेषज्ञों से भी सलाह ली जाती है। इसके अलावा 12 बेड का एक अौर वार्ड जल्दी चलाने की योजना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें