हम है दिल के खतरे से लापरवाह
पहली बार दिल की बीमारी से ग्रस्त सात सौ लोगो पर देखा गया कारण
दिल की बीमारी से बचने के लिए एस्प्रिन, बीटा व्लाकर अौर स्टेटिन का कम करते है इस्तेमाल
51.9 फीसदी दिल के मरीजों में ब्लड प्रेशर और 9.9 में शुगर पर देखा गया कंट्रोल
कुमार संजय। लखनऊ
फेमली हिस्ट्री नहीं तो भी हो सकती है परेशानी
विशेषज्ञों का कहना है कि दिल की बीमारी कार्नरी अार्टरी डिजीज जितने लोगों में हुअा उनमें से भारतीयों में फेमली हिस्ट्री 21.3 फीसदी में मिली। इससे साबित होता है कि फेमली हिस्ट्री न होने पर भी हार्ट की परेशानी हो सकती है ।इसके साथ यह भी देखा गया कि मोटापा न होने पर भी दिल की बीमारी हो सकती है। शोध में शामिल भारतीयों की बीएमअाई 25.7 था।
डायबटीज है बडा कारण
संजय गांधी पीजीआइ के हृदय लोग विशेषज्ञ प्रो.सुदीप कुमार कहते है कि इस शोध में देेखा गया कि दिलकी बीमारी(सीएडी) जितने लोगों में हुई उनमें 42.9 फीसदी में डायबटीज की परेशानी था । प्रो.सुदीप ने कहा कि दिल की बीमारी से बचने के लिए यह उपाय करें
- शुगर पर लगातार नियंत्रण जरूरी एचबीएवन सी सात से कम होना जरूरी
- रक्तदाब 140-90 से कम रखने के लिए लगातार लें बीपी की दवा
- लिपिड बढा है तो लिपिड कम करने की दवा के साथ दूसरी दवाएं न करें बंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें