सोमवार, 7 जुलाई 2025

कल्याण सिंह कैंसर के विशेषज्ञ अमेरिका में लिया अनुभव

 

🇮🇳



भारतीय डॉक्टर को मियामी में अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप का शानदार अनुभव, भारत में कैंसर मरीजों को होगा लाभ


भारतीय रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट को मियामी कैंसर इंस्टीट्यूट, फ्लोरिडा, अमेरिका में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फेलोशिप करने का अवसर कल्याण सिंह कैंसर संस्थान के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता को

मिला। डॉ गुप्ता ने कहा कि यह अनुभव न केवल व्यक्तिगत रूप से समृद्ध रहा, बल्कि भारत में कैंसर मरीजों की सेवा को नई दिशा देने वाला भी साबित हो सकता है।

डॉक्टर ने बताया कि मियामी कैंसर संस्थान की कार्य संस्कृति, मरीजों की देखभाल और अत्याधुनिक रेडिएशन उपचार तकनीकों को देखने और समझने का अवसर मिला। यह विश्व के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल है, जहां एक ही छत के नीचे सभी प्रमुख आधुनिक रेडियोथेरेपी तकनीकें उपलब्ध हैं।


इस अवसर के लिए उन्होंने एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया (ए.आर.ओ.आई.) और इसके नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया, जिन्होंने उन्हें इस सम्मान के लिए चुना।


फेलोशिप के दौरान उन्हें भारतीय मूल के विश्व-प्रसिद्ध रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट — डॉ. रुपेश कोटेचा, डॉ. मिनेश मेहता सहित डॉ. नोआ काल्मन, माइकल डी. चुओंग और डॉ. रंजिनी जैसे विशेषज्ञों से मिलने और विमर्श करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चर्चा का केंद्र रहा भारत में कैंसर इलाज की गुणवत्ता और रिसर्च को और बेहतर बनाना।


डॉक्टर ने यह भी बताया कि उनके अपने संस्थान में भी इन आधुनिक तकनीकों में से कई पहले से उपलब्ध हैं, और बहुत जल्द दो और नई रेडिएशन मशीनें जोड़ी जाएंगी। इससे कैंसर मरीजों को विश्व स्तरीय इलाज सस्ती और सुलभ दरों पर मिल सकेगा।


उन्होंने कहा, "यह अनुभव मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा। इसने मुझे अपने मरीजों की सेवा में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की ऊर्जा दी है।"


यह फेलोशिप न केवल डॉक्टर के लिए एक उपलब्धि है, बल्कि भारतीय कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें