रविवार, 30 जुलाई 2023

आउट सोर्स कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की रिपोर्ट सैंपने के बाद भी कोई आदेश नहीं

 आउट सोर्स कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की रिपोर्ट पर कोई आदेश नहीं



   मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कर्मचारियों के वेतन बढ़ोत्तरी तथा अन्य समस्याओं के संबंध में आज केंद्रीय राज्य मंत्री मा. कौशल किशोर जी से मुलाकात की । महामंत्री सच्चिता नन्द ने माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने वेतन निर्धारण करके शासन को भेज दिया है मगर शासन से अभी तक आदेश जारी नहीं हुआ । जिस कारण से कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है कर्मचारियों का वेतन पिछले 8 वर्ष से नही बढ़ा है ।प्रदेश के उच्च चिकित्सा संस्थान में कर्मचारियों की उपेक्षा हो रही है। मा मंत्री जी ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को वेतन बढ़ोत्तरी करवाने के निर्देश जारी किए है मा मंत्री जी ने कहा की स्वास्थ्यकर्मियों को उनका हक मिलना चाहिए मैं सभी संविदा कर्मियों के साथ हूं । सभी प्रतिनिधि मंडल ने मा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया । प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विकास तिवारी , मंत्री नीरज यादव प्रवक्ता लवकेश तिवारी त्रिभुवन यादव जी, मनीष वर्मा , हिमांशु शुक्ला मौजूद रहे । कर्मचारियों उम्मीद है कि अब शासन जल्द आदेश जारी करेगा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें