शनिवार, 22 जुलाई 2023

कई योजना जिससे गरीबों को मिल सकती है इलाज में आर्थिक सहायता पीजीआई में आर्थिक सहायता पर सेमिनार

 



कई योजना जिससे गरीबों को मिल सकती है इलाज में आर्थिक सहायता

पीजीआई में आर्थिक सहायता पर सेमिनार

 


कर्मचारियों से लेकर सामान्य जन के इलाज में आर्थिक परेशानी न हो इसके लिए कई सहायता योजनाएं चल रही है। संजय गांधी पीजीआई के  अस्पताल प्रशासन विभाग के प्रमुख प्रो. आर हर्षवर्धन ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय आरोग्य निधि, असाध्य रोग निधि, पीए और सीएम केयर फंड सरकारी योजना है इसके अलावा संस्थान स्तर पर कामधेनु अति निर्धन चिकित्सा सहायता योजना चलायी जा रही है। गरीबों के इलाज के लिए योजनाओं की जानकारी और जागरूकता के लिए सेमिनार का आयोजन शनिवार को किया गया। संस्थान में गरीब मरीज आते है कई पास इलाज के लिए पैसे नहीं होते है ऐसे में संस्थान के डॉक्टर, रेजिडेंट, स्टाफ नर्स, मेडिकल सोशल वर्कर, जन संपर्क अधिकारी सहित अन्य को योजना की जानकारी देने के लिए यह आयोजन किया गया।    संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय धीरज

, चिकित्सा अधीक्षक

वी.के. पालीवाल ने कहा कि  हर व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य सहायता योजना समय की माँग हैं।  कोविड युग ने हमें काफी  सीख दिया है कि हर समय खुद को सुरक्षित रखना है। वित्तीय सहायता योजनाएं पूरे लाखों नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन योजनाओं का लक्ष्य विभिन्न सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का समाधान करना और समृद्ध समाज बनाना है। निदेशक प्रो. आर धीमन ने कहा कि   जानकारी के अभाव में कई लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। नोडल अधिकारी प्रो. मनोज जैन, नोडल अधिकारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना  से डॉक्टर इंदुश्री,  लेखा अधिकारी पी जी आई  संजय दुआ, जी एम नीति व सार्वजनिक स्वास्थ्य डॉ. बी.के. पाठक, जी एम ऑपरेशन सैचिस, डॉ. रविकांत सिंह, ऑपरेशन मैनेजर   नीतू सिंह, , राज्य निदेशक, एएचआई मनीषा त्रिपाठी, स्वास्थ्य बीमा विशेषज्ञ प्रियंका पाठक सहित कई लोग शामिल हुए।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें