शनिवार, 22 जुलाई 2023

चिकित्सा विश्वविद्यालय में नियमित नियुक्तियों पर




 उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई केजीएमयू संविदाकर्मी यूनियन की पहली बैठक


चिकित्सा विश्वविद्यालय में नियमित नियुक्तियों पर संविदाकर्मियों कापहला अधिकार -अभिमन्यु यादव


लखनऊ, 22 जुलाई। 

संविदा-आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की पहली यूनियन बैठक में अध्यक्ष अभिमन्यु यादव ने सैकड़ों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केजीएमयू में लंबे समय से कार्यरत संविदाकर्मियों और आऊटसोर्सिंग आधारित कर्मचारियों को संस्थान की नियमित नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जानी चाहिऐ


केजीएमयू में कार्यरत 6000 से ज्यादा संविदा और आऊटसोर्सिंग आधारित कर्मचारियों के श्रमिक हितों की सुरक्षा के लिये गठित यूनियन की पहली बैठक में यूनियन पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।शनिवार को आयोजित इस महत्वपूर्ण यूनियन बैठक में इस बैठक में आऊटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारियों को सभी सरकारी नियुक्तियों में अनिवार्य रूप से प्राथमिकता देने के अलावा कार्यशर्तों और वेतन-भत्ते आदि के संबंध में भावी रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। केजीएमयू के न्यू ओपीडी भवन के चौथे तल पर आयोजित इस बैठक में अध्यक्ष अभिमन्यु यादव के अतिरिक्त महामंत्री सुजीत कुमार,संजय वर्मा, प्रतिभा सिंह,पवन कनौजिया,रोशनी सिंह,आकाश सिंह, सुभाष चन्द्र अवस्थी, संदीप यादव,अनुज मिश्र, संगीता आदि संघ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें