पीजीआई में राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम
एसजीपीजीआईएमएस के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एल. के. भारती (नोडल ऑफिसर), डॉ. पुलक (प्रमुख, आर्थोपेडिक्स विभाग), डॉ. सुरूचि (एनेस्थीसिया विभाग) और डॉ. रोमिल (मनोचिकित्सा विभाग) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डायटिशियन मोनिका दीक्षित एवं उनकी टीम ने किया। वरिष्ठ डायटिशियन अर्चना सिन्हा ने संतुलित आहार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह शरीर को ऊर्जावान बनाए रखता है। डॉ. निरुपमा सिंह ने हर आयु वर्ग के लिए सभी पोषक तत्वों को आहार में शामिल करने का संदेश दिया। डायटिशियन प्रीति यादव ने लोगों से आग्रह किया कि वे धरती माँ के नाम से एक फलदार या फूलदार पौधा लगाएं।
कार्यक्रम में पोषण क्विज़ और खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। वरिष्ठ डायटिशियन शिल्पी पांडे ने बताया कि “पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं, बल्कि जीवनशैली और स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।” रीता आनंद और दीपा मिश्रा ने “पोषक थाली – संतुलित आहार” के महत्व को रोचक तरीके से प्रदर्शित किया।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह छोटे प्रयासों से बड़े स्तर पर स्वास्थ्य सुधार की प्रेरणा देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें