सोमवार, 22 सितंबर 2025

सोना आसमान पर, कमाई ज़मीन पर – बेटी की शादी में पिता कैसे निभाएंगे फर्ज़?




सोना आसमान पर,  कमाई ज़मीन पर – बेटी की शादी में पिता कैसे निभाएंगे फर्ज़?





सोना आज सिर्फ़ धातु नहीं, बल्कि आम आदमी के लिए चिंता का विषय बन चुका है। कभी जिसे "अमूल्य धरोहर" कहा जाता था, वही अब लोगों की पहुँच से बाहर होता जा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि सोना 24,000 रुपये तक पहुँचने में पूरे 70 साल लगा, लेकिन 24,000 से 1,15,000 तक पहुँचने में महज़ 11 साल। यानी कीमतें अब रफ़्तार से भाग रही हैं।


लेकिन सवाल यह है कि क्या लोगों की आय, वेतन या आमदनी भी उसी अनुपात में बढ़ी? जवाब है – नहीं।


1950 के दशक में जहाँ एक अध्यापक या साधारण कर्मचारी का वेतन 100–200 रुपये महीना होता था, वहीं 2014 तक यह बढ़कर 25–30 हज़ार तक पहुँचा। यह लगभग 150–200 गुना की छलांग थी। पर उसी दौरान सोने ने 2000 गुना से भी ज़्यादा की ऊँचाई छू ली। और अब 2014 से 2025 के बीच तो हालात और विकट हैं – सोना पाँच गुना महँगा हो गया, लेकिन वेतन सिर्फ़ तीन गुना।


यानी जीवन जीने की असली रफ़्तार सोने ने पकड़ी है, न कि लोगों की कमाई ने।



---


महंगाई की असली चोट – बेटी की शादी


मुद्दा यहीं खत्म नहीं होता। आज अगर किसी पिता की बेटी या बहन की शादी है तो सबसे बड़ी चिंता सोने के गहनों की होती है। समाज का दबाव, रिश्तेदारों की बातें और तानों का डर – यह सब मिलकर पिता को रातों की नींद हराम कर देता है।


जिस बेटी ने घर में हँसी–खुशी की चहक भर दी, उसकी शादी में अगर सोने के गहने न दिए जाएँ तो वही बेटी और बहन ताने सुनने को मजबूर हो जाती है। और पिता? वह शर्मिंदगी झेलता है, चाहे उसने कितनी ही मेहनत क्यों न की हो।



---


सिर्फ़ सोना ही नहीं, ज़िंदगी भी महँगी


भले ही वेतन कुछ गुना बढ़ा हो, पर बच्चों की फीस, घर का राशन, बिजली–पानी के बिल, दवाइयाँ और हर ज़रूरी चीज़ की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। ऐसे में शादी जैसे बड़े अवसर पर गहनों और रस्मों की तैयारी करना आम आदमी के लिए किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं।



---


नतीजा


सोना हमेशा से वेतन से तेज़ी से भागता रहा है। और यही दौड़ आम परिवारों के लिए बोझ बन गई है। शादी अब खुशी का मौका कम और चिंता का सबब ज़्यादा लगने लगी है। सवाल यह है कि क्या समाज अपने रवैये बदलेगा, या फिर हर पिता यूँ ही महंगाई और तानों के बीच अपनी इज्ज़त बचाने की जद्दोजहद करता रहेगा?



---


📌 फैक्ट बॉक्स

सोना बनाम वेतन


साल सोने की कीमत (10 ग्राम) औसत सरकारी वेतन


1950 ~12 रुपये 100–200 रुपये / माह

2014 ~24,000 रुपये 25–30 हजार रुपये / माह

2025 ~1,15,000 रुपये 70–80 हजार रुपये / माह



👉 साफ है कि सोना हमेशा वेतन से तेज़ दौड़ा है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें