स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की सूची में पीजीआई के 15 प्रोफेसर्स शामिल
कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा हाल ही में जारी दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ के 15 वैज्ञानिक और केजीएमयू के 12 को स्थान मिला है।
इन प्रोफेसर्स के नाम इस प्रकार हैं:
1. प्रो. राधा के धीमन (निदेशक एवं हेपटोलॉजी विभाग)
2. प्रो. बलराज मित्तल (सेवानिवृत्त, मेडिकल जेनेटिक्स विभाग)
3. प्रो. रमा देवी मित्तल (सेवानिवृत्त, यूरोलॉजी विभाग)
4. प्रो. राकेश अग्रवाल (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष)
5. प्रो. अमिता अग्रवाल (विभागाध्यक्ष, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी)
6. प्रो. उदय चंद्र घोषाल (पूर्व विभागाध्यक्ष, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी)
7. प्रो. जयंती कालिता (विभागाध्यक्ष, न्यूरोलॉजी)
8. प्रो. गौरव अग्रवाल (विभागाध्यक्ष, एंडोक्राइन एवं ब्रेस्ट सर्जरी)
9. प्रो. उज्जल पोद्दार (विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी)
10. प्रो. अंशु श्रीवास्तव (पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग)
11. प्रो. नारायण प्रसाद (विभागाध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी)
12. प्रो. मोहन गुर्जर (क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग)
13. डॉ. प्रभाकर मिश्रा (एडिशनल प्रोफेसर, बायोस्टैटिस्टिक्स एवं हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स)
14. डॉ. दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा (एडिशनल प्रोफेसर, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी)
15. डॉ. रोहित ए. सिन्हा (एसोसिएट प्रोफेसर, एंडोक्रिनोलॉजी)
केजीएमयू से जुड़े डॉक्टर:
डॉ. आर.के. गंग – पूर्व विभागाध्यक्ष, न्यूरोलॉजी
डॉ. सुजीत कुमार कर
डॉ. स्मिता कुमार
डॉ. राजेश कुमार वर्मा
डॉ. शैलेन्द्र कुमार सक्सेना
डॉ. अब्बास अली मेहंदी
डॉ. दिव्या मल्होत्रा
डॉ. रश्मि कुमार
डॉ. सूर्यकांत
डॉ. रूबी द्विवेदी
डॉ. अखिलानंद चौरसिया
डॉ. ज्योति के. सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें