-पीजीआई में नर्सिंग दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह
नर्सों ऑफिसरों ने किया 80 यूनिट रक्तदान
संजय गांधी पीजीआई में अन्तरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह में 80 नर्सिंग आफीसर ने रक्तदान कर सेना के अधिकारियों और जवनों का हौसला बढ़ाया है। नर्सेज ने कहा कि जरूरत पड़ने पर देश के सैनिकों के लिये रक्तदान को तैयार हैं। रक्तदान के बाद नर्सिंग अधिकारियों ने सेना के जवानों की सलामती की दुआ और सेवा का संकल्प लिया।
पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशांत अग्रवाल, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति एल्हेंस और मुख्य नर्सिंग अधीक्षिका मनोरमा चरन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक नर्सिंग अधिकारियों द्वारा रक्तदान का लक्ष्य है। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन (एनएसए) की अध्यक्ष लता सचन का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर संस्थान के सभी कर्मचारी देश के साथ हैं। उन्होंने संस्थान की नर्सिंग अधिकारियों से अपील की है कि शिविर में आकर ज्यादा से ज्यादा रक्त्दान करें। ताकि जरूरतमंद को खून मुहैया कराया जा सके। इस मौके पर नीना इमानुएल, विनीता कटियार, ज्योति भारती और संजय मित्तल समेत अन्य मौजूद रहे। ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिये गए।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें