सोमवार, 5 मई 2025

आईटी-सेल का नया झूठ

 

आईटी-सेल का ताजा नाटक सामने आया है। 

 इस फोटो में संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और डॉ. भीमराव आंबेडकर के मोटरसाइकिल पर एकसाथ सफर करते दिख रहे हैं।  डॉ. हेडगेवार का निधन 1940 में हुआ, जबकि तस्वीर में दिखाई गई मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड है जिसका प्रचलित नाम है बुलेट, यह बाइक 1955 में बाजार में आई। 

 डॉ. हेडगेवार और डॉ. आंबेडकर के मोटरसाइकिल पर एकसाथ होने का कोई ऐतिहासिक सबूत नहीं है।


रॉयल एनफील्ड बुलेट पहली बार भारतीय बाजार में 1955 में आई थी। उस समय यह मोटरसाइकिल मद्रास (अब चेन्नई) में भारत सरकार और रॉयल एनफील्ड (UK) के बीच समझौते के तहत भारत लाई गई थी, ताकि भारतीय सेना और पुलिस बलों को एक मजबूत और भरोसेमंद मोटरसाइकिल मिल सके।


शुरुआत में 350cc की बुलेट ब्रिटेन से आयात की जाती थी, लेकिन 1956 से इसका स्थानीय निर्माण भारत में शुरू हो गया था। बाद में यह पूरी तरह से भारतीय बन गई और रॉयल एनफील्ड इंडिया के नाम से चेन्नई में इसका उत्पादन होने लगा।


डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक थे, का निधन 21 जून 1940 को नागपुर में हुआ था। उनकी समाधि नागपुर के रेशम बाग़ में स्थित है, जहाँ उनका अंतिम संस्कार भी किया गया था।  और सबसे बड़ी दुखद बात यह है कि इस फोटो को वायरल करने वाला व्यक्ति अपने को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें