रविवार, 2 मई 2021

पानी अधिक और नमक कम तो संभव है कोरोना से बचाव


  

 

पानी अधिक और नमक कम तो संभव है कोरोना से बचाव

 

पोषक आहार से मजबूत होता है प्रतिरक्षा क्षमता


कोरोना से बचाव के लिए  मास्क और दूरी के साथ सही पोषण और शरीर की कमी न होने देना भी जरूरी है। पोषण विशेषज्ञों का कहना है कि नमक का सेवन कम करें। पोषक आहार लें और खूब पानी पीएं। संजय गांधी पीजीआइ की पोषण विशेषज्ञ डा. निरूपमा सिंह और डा. अर्चना सिन्हा कहती है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि संतुलित आहार लेने वाले लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है। संक्रमक रोगों का जोखिम कम होता है। विटामिनमिनरलफाइबरप्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थ लें।

-हर दिन 8-10 गिलास पानी पीने के लिए कहा है। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और शरीर का तापमान भी नियंत्रित रहेगा। चीनी के सेवन से जितना बच सकते हैं ।

 

-    अधिक नमक का सेवन बीमार कर सकता है। इस वक्त नमक का सेवन दिन में 2 ग्राम तक सीमित करें।

-    व्यायामध्यान और पर्याप्त नींद इम्यून सिस्टम को मजबूती देगा। बाहर का भोजन करने बचे।

 

-    साबुत अनाज और मेवे को पॉवरफुल बताया है। 180 ग्राम अनाज जैसे मक्काजई,गेहूंबाजारा, , ब्राउन राइस या आलू खाए । फल और सब्जियों के अलावा बादामनारियल पिस्ता जैसे नट्स लें।  

-अमरूदसेबकेलास्ट्रॉबेरीअंगूरअनानासपपीतानारंगीखाएं।

-    लहसुनअदरककेलाधनियाहरी मिर्चलें।


बिना धुले न काटे और पकाएं सब्जी  

 

खाने से पहले फल और सब्जियों को पानी से धो लें। उपयोग करने से पहले और बाद में हर वस्तु और सतह को धोने की आदत डालें। पक्के और कच्चे खाद्य पदार्थों को हमेशा अलग रखें। सब्जियों को ओवरकुक न करें। इन्हें ज्यादा पकाने से इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल जैसे पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें