रविवार, 30 मई 2021

गंदा और गीला मास्क सुरक्षा के बजाए दे सकता है फंगल इंफेक्शन

 

गंदा और गीला मास्क सुरक्षा के बजाए दे सकता है फंगल इंफेक्शन

 

गर्मी में पसीने से गीला हो जाता है मास्क इस लिए दो से तीन मास्क लेकर निकले

 स्टेरायड या दूसरे इम्यूनोसप्रेसिव पर रहने वाले लोगों में अधिक है आशंका


 

म्यूकोर मायकोसिस  ( फंगस) के पीछे सबसे बडा कारण इम्यूनो सप्रेसिव दवाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल तो है ही इसके अलावा बिना धोए लंबे समय तक मास्क पहनना, या खराब हवादार कमरों जैसे बेसमेंट, या कम हवादार कमरों में रहना। मास्क गीला हो जाए और तब भी इसे लगाए रहने भी एक बडा कारण हो सकता है।  यह मास्क  कोरोना संक्रमण से सुरक्षा देने के बजाय फंगस संक्रमण की चपेट में ला सकता है। घर से बेहद जरूरी काम के लिए ही बाहर जाने वाले लोग भी अपनी जेब में एक अधिक मास्क लेकर ही बाहर निकले । जब मास्क गीला हो जाता है तो वह कोरोना संक्रमण से सुरक्षा देने में कम या बिल्कुल ही प्रभावशील नहीं रह जाता। पानी हवा के बहाव को रोकता है जिससे मास्क की वायरल कणों को फिल्टर करने की क्षमता घट जाती है। आक्सीजम मास्क से भी इंफेक्शन की आशंका रहती है 

संजय गांधी स्नातकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान ( एसजीपीजीआई) के माइक्रोबायलोजिस्ट एसोसिएट प्रो. चिन्मय साहू के मुताबिक कवक या फंगल बैक्टीरिया के पनपने के लिए नमी भरा मौसम सबसे अनुकूल होता है। ऐसे में अगर मुंह पर लगा मास्क वातावरण के कारण नम अथवा गीला हो जाता है तो उसमें फंगल बीजाणु पहुंच जाएंगे। ये बीजाणु मास्क के माध्यम से नाक में प्रवेश कर सकते हैं। इस वक्त कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की इम्युनिटी कमजोर हो गई हैऐसे में बहुत संभावना है कि यह फंगल इंफेक्शन आपके फेफड़ों में पहुंचकर शरीर को बीमार कर दे। इम्यूनोसप्रेसिव दवा पर रहने वाले लोगों में यह आशंका काफी अधिक होती है। 

धूप में सुखाएं मास्क

 मास्क को भी कुछ देर धूप में सुखा लेना सबसे बेहतर उपाय है। सामान्य मौसम में भी गीला या फिर गंदा मास्क न पहने। कम से कम दो मास्क का उपयोग करेंएक इस्तेमाल के बाद धोकर धूप में सुखा लें और तब तक दूसरा साफ मास्क इस्तेमाल करें।  साथ ही अगर लोग डिस्पोजेबल मास्क लगा रहे हैं तो उसे आठ घंटे के बाद बदल दें।

 

डबल मास्क की सुरक्षा

संक्रमण से बचने के लिए दो मास्क लगाना चाहिए। पसीने से अंदर के मास्क के नम जाने की ज्यादा संभावना हैऐसे में मास्क को ऊपर कर करें और ऊपर वाले को नीचे कर लें।

मास्क की जांच

कपड़े वाला साधारण मास्क : इस मास्क के ऊपर पानी डालकर देखने पर यह पूरे पानी को अपने अंदर सोख लेगा और पूरी तरह भीग जाएगा।

तीन परत वाला मास्क : ट्रिपल लेयर मास्क में ऊपर से पानी डालकर देखने पर पाएंगे कि यह पानी की पूरी मात्रा को अंदर तक नहीं जाने देगा। अंदर की परतें कुछ कम ही गीली होंगी।

सर्जिकल मास्क : इस मास्क के ऊपर पानी डालकर देखने पर पाएंगे कि यह पानी को अंदर ही नहीं जाने देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें