शुक्रवार, 14 मई 2021

कोरोना संक्रमित से निपटने के बाद साबुन -पानी धुलने से बाद इस्तेमाल कर सकता है टूथ ब्रश और कपड़े

 


प्लास्टिक पर नहीं टिकता 72 घंटे बाद वायरस

 टूथब्रश बदलने के पीछे नहीं कोई वैज्ञानिक तथ्य

 

 

कोरोना वायरस प्लास्टिक पर 72 घंटे से अधिक नहीं टिकता है। वायरस को 60 डिग्री तापमान पर गर्म पानी में रखा दिया जाए तो नष्ट हो जाता है तो यह कहना है कि ठीक होने के बाद टूथब्रश बदल दें। सेविंग ब्रश बदल दे इन सब बातो का कोई मतलब नहीं है। इतना जरूर करें जो कपड़े सामान इस्तेमाल किया है उसे साबुन पानी से अच्छी तरह धुल लें कोई किसी दो बोरा संक्रमण की आशंका नहीं रहेगी। आज कर सोशल मीडिया पर यह बहुत चल रहा है कि संक्रमण से उबरने के बाद टूथ ब्रश , टंग क्लीनर बदल से इन सब बातो का कोई वैज्ञानिक पहलू नहीं है। यह कहना है संजय गांधी पीजीआइ के माइक्रोबायोलॉजिस्ट एवं वायरोलॉजिस्ट प्रो. अतुल गर्ग का। प्रो. अतुल कहते है कि मैं खुद कोरोना संक्रमित हुआ । ठीक हुआ हर वस्तु का इस्तेमाल कर रहा हूं । बाकी कोई अपना टूथ ब्रश बदलना चाहे तो यह उसकी मर्जी ।  इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डा. सचिन श्रीवास्तव कहते है कि कोविड संक्रमण से बचने लोगों को एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। रही टूथ ब्रश बदलने की इसके पीछे कोई वैज्ञानिक तथ्य तो नहीं है।  मसूढ़ो की सुरक्षा के लिए हर दो से तीन महीने पर ब्रश बदल देना चाहिए। कई बार ब्रश कडा हो जाता है जिससे मसूड़ेछिलने की परेशानी हो जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि सेविंग ब्रश भी प्लास्टिक का होता है तो उस पर भी 72 घंटे वायरस नहीं रह जाएगा ऐसे में इसे बदलने से कोई मतलब नहीं है। हां एहतियात के तौर पर संक्रमण खत्म के बाद भी साफ –सुथरे कमरे में आइसोलेशन में रहें। मास्क लगाएं। हाथ धुलते रहे। परिवार के बीच न बैठे।  

 

अलग करें बाशरूम का इस्तेमाल    

 

 घर में एक ही वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं। इस लिए संभव है घर के बाकी लोग संक्रमित हो जाएं इसलिए कोरोना संक्रमण ठीक होने के 20 से 25 दिन तक अलग वास रूम का इस्तेमाल करें।  माउथवॉश और बीटाडीन गार्गल करें मुंह में वायरस को कम करने में सहायक है। उन्होंने कहा कि माउथवॉश नहीं होने पर गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करना चाहिए। दो बार ब्रश जरूर करना चाहिए। संक्रमण के दौरान भी टूथ ब्रश जो इस्तेमाल कर रहे है उसे बहुत अच्छी तरह से साफ करके रखें। ब्रश करने के बाद उसे सैनिटाइजर या गर्म पानी साबुन से  साफ करके रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें