रविवार, 2 मई 2021

अगले दो हफ्ते है महत्वपूर्ण - कोरोना का पीक अब हो रहा है डाउन- प्रो. नरायण प्रसाद

 

अगले दो हफ्ते है महत्वपूर्ण

 

कोरोना का पीक अब हो रहा है डाउन

 

इस ट्रेंड को बनाए रखने के लिए कड़ाई से करना होगा बचने के उपाय का पालन

 

 

 

संजय गांधी पीजीआई के नेफ्रोलाजी विभाग के प्रमुख प्रो नारायण प्रसाद ने कहा कि कोरोना का पीक अब खत्म होने वाला है बस 14 दिन और एहतियात बरते। अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आ रही है। संख्या घटकर आधी हो गई है।  कोविड इंडिया पर  लखनऊ के आंकड़ों में पर गौर करें तो देखेंगे कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है साथ संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। इधर पांच दिन में देखें    हजार से ऊपर केस आ रहे थे जी हजार के आस पास हो गए है। इसके पीछे जागरूरकता सबसे बडी बात है। तमाम व्यापारी खुद बंदी का फैसला लिए। लोग घरों से निकलना बंद किए। बाजार में बिना लॉक डाउन के भी संख्या कम दिख रही है। इसके साथ ही  लोग खुद मास्कआपस में दूरी का पालन कर रहे है। प्रो नारायण ने कहा कि इसे बरकरार रखने के लिए अगले सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस ट्रेंड को बरकरार रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। सभी को मास्क का इस्तेमाल करना होगा। बाजार जाने से बचना होगा। इसके दूरी बनाकर रखनी होगी। प्रो. नारायण  ने कहा कि घर में किसी मे लक्षण दिखे तो वह आइसोलेट हो जाए इससे परिवार के लोग बच सकते है। प्रो. नरायन ने कहा कि वैक्सीन लेने में कोई कोताही न बरतें।संक्रमित हो गए है तो दवा के साथ  योग पर ध्यान दें। केवल कुछ लोगो मे परेशानी बढ़ सकती है। ब्लड प्रेशर और डायबटीज पर ध्यान दे।

 

 

 

तोडनी होगी वायरस की चेन

 

प्रो. नारायण प्रसाद कहते है कि कोरोना वायरस का इनक्यूबेशन पीरियड( वायरस के शरीर में प्रवेश करने के बाद लक्षण प्रकट होने का समय) दो दिन से 14 दिन है। दो से  14 वे दिन भी संक्रमण के लक्षण आने के बाद तुरंत उस व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया जाता है तो चेन टूट सकती है।  दो हफ्ते कड़ाई से एहतियात का पालन करना होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें