मंगलवार, 18 मई 2021

घर में एक वाश रूम तो कोरोना संक्रमित सबसे बाद में जाएं ..यूज करने के बाद करनें साफ

 





घर एक ही वाश रूम तो सबसे बाद में जाएं और इस्तेमाल के बाद अच्छे से करें सफाई

  

घर छोटा तो ऐसे रहे कोरोना संक्रमित आइसोलेशन में 

 

कोरोना संक्रमित 70 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो जाते है। संक्रमित व्यक्ति के लिए   साथ ऐसे लोगों के लिए अलग बाशरूम होना चाहिए अब यदि घर में केवल एक ही बाश रूम है तो आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को सबसे बाद में वाश रूम में जाना चाहिए। कमोड है तो फ्लस ढक्कन बंद करके करना चाहिए। देशी है तो पानी खोल कर रखना चाहिए। संजय गांधी पीजीआइ के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के सहायक प्रोफेसर  और राजधानी कोविड अस्पताल के आसीयू इंचार्ज प्रो. तन्मय घटक के मुताबिक एक लीटर पानी में तीन चम्मच ब्लीचिंग पाउडर का घोल बना लें । इस घोल से वाश रूप इस्तेमाल करने के बाद संक्रमित मरीज पूरे वाश रूम को धुल दें। संक्रमित मरीज स्विच, दरवाजे के सिटकनी सहित जिन स्थान को अधिक छूता हो उसे इसी घोल के कपड़ा भिगोकर साफ करें। वाश रूम की इस घोल से सफाई संक्रमित जितनी बार जाए उतनी बार करें। घोल का इस्तेमाल रोज नया बनाना चाहिए।  संभव हो तो हाइपोक्लोराइड युक्त स्प्रे का भी पूरे वाश रूम में स्प्रे करना चाहिए। यदि आइसोलेशन में रह रहा व्यक्ति  सक्षम हैं तो इस्तेमाल करने के बाद बाथरूम को अच्छी तरह से साफ़ उसे खुद करना चाहिए। कमरे से बाहर कम से कम निकलना चाहिए। दो कमरे का घर है एक कमरा संक्रमित के लिए रखें। एक ही कमरा है तो इसोलेशन में भर्ती करने की जरूरत है नहीं तो घर के बाकी लोगों के संक्रमित होने की आशंका रहेगी।  

 

  

-      सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और घर में एक ही किचन है तो उस वक़्त किचन में जाने से परहेज करें जब वहां कोई और शख़्स हो

-      अपना खाना अपने कमरे में लाकर खाएं

- संक्रमित व्यक्ति डिस्पोजेबल प्लेट का इस्तेमाल करें

-      घर के फर्श को रोज साफ-सफाई वाले उत्पादों से साफ़ करें

-      छोटा घर है तो संभव है कि  ख़ुद को परिवार के बाकी सदस्यों या फ्लैट में साथ रहने वाले साथियों से पूरी तरह से अलग न कर पाएं लेकिन उचित यही होगा कि आप उनके संपर्क में कम से कम आएं

-      आप जिनके साथ रहते हैंअगर मुमकिन हो तो उनसे कम से कम दो मीटर (छह फ़ीट) का फ़ासला रखें और अकेले सोएं

      

-      आइसोलेशन में मौजूद शख़्स के साथ रहने वाले लोगों को बार-बार अपने हाथों को धोना चाहिए यह प्रक्रिया साबुन और पानी के साथ हर बार कम से कम 20 सेकेंड्स तक करनी चाहिए

-      ख़ासतौर पर जब आप उनके साथ संपर्क में आए हों तो इसके तुरंत बाद हाथों को धोना चाहिए.

-आइसोलेशन में रह रहे शख़्स के तौलियेप्रसाधन और घर के अन्य सामानों को इस्तेमाल न करें. साथ ऐसे लोगों के लिए अलग बाथरूम होना चाहिए.


- आइसोलेशन में रहने वाले शख़्स के संपर्क वाले कचरे को अच्छी तरह से पैक कर रखा जाना चाहिए और सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें