शुक्रवार, 21 मई 2021

कोरोना संक्रमित स्टेरायड ले रहे है तो शुगर पर रखें कड़ी नजर - स्टेरॉयड लेने पर शुगर का बढ़ना तय

 

कोरोना संक्रमित स्टेरायड ले रहे है तो शुगर पर रखें कड़ी नजर

स्टेरॉयड लेने पर शुगर का बढ़ना तय

चार दिन बाद बंद कर दें स्टेरायड

 

 

 

स्टेरॉयड के कारण शुगर भी काफी तेजी से भाग रहा है। शुगर का स्तर लंबे समय तक बढे होने पर शरीर के अंग खराब हो सकते हैं। स्टेरॉयड किस मात्रा कब तक लेनी है इस विशेष ध्यान देने की जरूरत है। पहले तो डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए लेकिन इस समय डॉक्टर भी नहीं मिल पा रहे है दूर दराज इलाकों में फोन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है ऐसे में और सावधानी की जरूरत है। स्टेरायड ले रहे हैं तो शुगर का बढ़ना तय है इसके नियंत्रित करने के लिए हर पल इसके स्तर पर नजर रखनी होगी। इंसुलिन लेकर इसे नियंत्रित करें। संजय गांधी पीजीआई के ईएनटी विशेषज्ञ प्रो. अमित केशरी के मुताबिक  कोरोना संक्रमित मरीज यदि स्टेरॉयड लिए  तो संक्रमण ठीक होने के बाद भी लगातार कई महीने तक शुगर पर नजर रखना होगा इसका मैनेजमेंट करना होगा। देखा गया है कि लोगों को इस दवा से आराम मिल रहा है तो लंबे समय तक लेते रह जा रहे हैं।

 

इंसुलीन शुरू कर दिया तो दोबारा गोली पर आ सकते है

 

इंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रो. सुभाष यादव का भी यही कहना है कि फंगस सहित शऱीर के दूसरे अंग प्रभावित होने के पीछे  अनियंत्रित शुगर भी बडा कारण है। कोरोना संक्रमित मरीजों में स्टेरॉयड चलता है जिसके कारण शुगर का स्तर बढ़ जाता है। ऐसा डायबिटिक और प्री डायबिटिक दोनों तरह के कोरोना संक्रमित में होने की आशंका रहती है। शुगर नियंत्रण के लिए इंसुलिन के इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि एक बार इंसुलिन शुरू हो गया तो हमेशा इंसुलिन लेना पड़ेगा। संक्रमित मरीज यदि स्टेरॉयड लेते हैं तो संक्रमण ठीक होने के बाद भी लगातार कई महीने तक शुगर पर नजर रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें