सोमवार, 22 दिसंबर 2025

पीआरपी थेरेपी से दूर हुआ कंधे का दर्द

 


पीआरपी थेरेपी से दूर हुआ कंधे का दर्द

पीजीआई में दर्द उपचार से फ्रोज़न शोल्डर मरीज को मिली राहत


कई महीनों से कंधे और बांह के असहनीय दर्द से जूझ रहीं देवरिया की 51 वर्षीय  सुमन पांडे को संजय गांधी पीजीआई में आधुनिक दर्द उपचार के बाद बड़ी राहत मिली है। इलाज के बाद न केवल उनका दर्द कम हुआ, बल्कि कंधे की जकड़न भी दूर होने लगी है और हाथ की हरकत में  सुधार आया है।

  यह फ्रोज़न शोल्डर (एडहेसिव कैप्सूलाइटिस) की समस्या से पीड़ित थीं। इस बीमारी में कंधे में तेज़ दर्द होने लगता है और हाथ उठाना या पीछे ले जाना मुश्किल हो जाता है। सामान्य दवाओं और पारंपरिक इलाज से आराम न मिलने पर उन्हें पीजीआई के पेन मैनेजमेंट चिकित्सा क्लिनिक में भर्ती किया गया।

एनेस्थीसिया विभाग के पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ प्रो. सुजीत गौतम और उनकी टीम ने सुमन को पीआरपी (प्लेटलेट रिच प्लाज्मा) थेरेपी दी। यह उपचार शरीर के अपने रक्त से तैयार प्लाज्मा के माध्यम से सूजन कम करने और क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत में मदद करता है। इसके साथ कंधे के विशेष व्यायाम भी कराए गए, जिससे मूवमेंट बेहतर हो सके।

इलाज के बाद  दर्द में उल्लेखनीय कमी आई और वे अब रोज़मर्रा के काम पहले की तुलना में कहीं आसानी से कर पा रही हैं। प्रो  सुजीत के अनुसार फ्रोज़न शोल्डर की समस्या डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों में अधिक देखने को मिलती है, हालांकि चोट या लंबे समय तक दर्द बने रहने के बाद भी यह समस्या हो सकती है।

  विशेषज्ञों का कहना है कि दर्द प्रबंधन को केवल अंतिम विकल्प नहीं माना जाना चाहिए, बल्कि इसका उद्देश्य मरीज की दर्द से राहत, चलने-फिरने की क्षमता और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।


बॉक्स

यहां ले सकते है सलाह

पेन मैनेजमेंट केयर  क्लिनिक  डी ब्लॉक, ग्राउंड फ्लोर, नवीन ओपीडी में रोजा होती है जहां लंबे समय से चले आ रहे दर्द, फ्रोज़न शोल्डर व अन्य जटिल दर्द का इलाज

होता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें