मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

पीजीआई सवा किलों ब्रेन ट्यूमर हटा 23 वर्षीय युवक को दिया नया जीवन

 






पीजीआई सवा किलों ब्रेन ट्यूमर हटा  23 वर्षीय युवक को दिया नया जीवन


पीजीआई में सफल जटिल सर्जरी, समाज से कट चुके नितेश की लौटी मुस्कान


 




बिहार के सारण जिले के रहने वाले 23 वर्षीय युवक नितेश कुमार के लिए जिंदगी आसान नहीं थी। मस्तिष्क में विकसित एक विशाल ट्यूमर खोपड़ी को भेदते हुए बाहर आ चुका था। इसके कारण उसके ललाट पर बड़ी गांठ उभर आई थी और आंखों में असामान्य उभार दिखाई देने लगा था। चेहरे में आए इस बदलाव के कारण वह सामाजिक जीवन से कटने लगा था और घर से बाहर निकलने में भी संकोच महसूस करता था।


 


इलाज की उम्मीद लेकर नितेश जब संजय गांधी पीजीआई पहुंचा, तो यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसके लिए एक नई राह खोली। ऑपरेशन से पहले न्यूरो इंटरवेंशन की मदद से ट्यूमर में जाने वाले रक्त प्रवाह को कम किया गया, जिससे सर्जरी को सुरक्षित बनाया जा सके।


 


इसके बाद अत्यंत जटिल और सूक्ष्म तकनीक से नितेश के मस्तिष्क से लगभग 1.25 किलोग्राम वजनी विशाल ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया। चिकित्सकों के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में ट्यूमर को बिना किसी गंभीर जटिलता के निकालना अपने आप में चिकित्सा विज्ञान की बड़ी उपलब्धि है।


 


सफल शल्यक्रिया के बाद नितेश पूरी तरह स्वस्थ है। अब न केवल उसका शारीरिक स्वरूप सुधरा है, बल्कि उसका आत्मविश्वास भी लौट आया है। यह सर्जरी उसके लिए सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि समाज में दोबारा सम्मान के साथ लौटने का अवसर साबित हुई है।


 


संस्थान प्रशासन ने भी इस सफल सर्जरी को टीमवर्क, विशेषज्ञता और आधुनिक चिकित्सा क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया है। चिकित्सकों का कहना है कि सही समय पर सही इलाज मिलने से जीवन को नई दिशा दी जा सकती है।


 


सर्जरी टीम में शामिल रहे विशेषज्ञ


 


न्यूरो इंटरवेंशन टीम:


डॉ. विवेक, डॉ. सूर्यकांत


 


न्यूरोसर्जरी विभाग:


प्रो. अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रो. कुंतल कांति दास, डॉ. स्वरजीत


नर्सिंग आफीसर वंदना


 


हेड एंड नेक सर्जरी:


प्रो. अमित केसरी


 


प्लास्टिक सर्जरी विभाग:


डॉ. अनुपमा सिंह


 


एनेस्थीसिया टीम:


डॉ. सुमित, डॉ. सपना, डॉ. निधि


फोटो

सर्जरी से पहले


सर्जरी के बाद


डॉक्टर क टीम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें