एसजीपीजीआई एलीट्स ने जीता छठा एसजीपीजीआई टी-20 टूर्नामेंट 2025, पूर्व छात्र दिवस पर क्रिकेट का उत्सव
संजय गांधी स्नातकोत्तर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में आयोजित छठे एसजीपीजीआई टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का खिताब टीम एलीट्स ने अपने नाम किया। इस वर्ष संस्थान के कर्मचारियों और पूर्व छात्रों सहित 160 खिलाड़ियों की 10 टीमों ने भाग लिया और 24 मुकाबलों के बाद टीम एलीट्स विजेता घोषित हुई।
फाइनल मुकाबला स्टाफ 11 (कप्तान: हेमंत वर्मा, एसटीओ) और टीम एलीट्स (कप्तान: अजीत कुमार वर्मा, एमएलटी) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर स्टाफ 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम एलीट्स ने अनुपम त्रिवेदी (51)* और डॉ. राघवेंद्र (33) की सधी हुई पारियों की बदौलत मैच अपने नाम किया। सुभाष कुमार (डीईओ-आउटसोर्स) को 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और 11 गेंदों में 19* रन के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
समापन पर निदेशक प्रो. राधा कृष्ण धीमन ने महेंद्र कुमार (एसएनओ) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, आलोक एबीडी (एलुमनाई) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, डॉ. सूर्य प्रताप सिंह (एसआर) को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, गौरव अवस्थी (डीईओ-आउटसोर्स) को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और अजीत कुमार वर्मा (एमएलटी) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया।
इसी क्रम में 13 दिसंबर 2025 को छठे पूर्व छात्र दिवस के अवसर पर पीजीआई क्रिकेट मैदान में डायरेक्टर इलेवन और डीन इलेवन के बीच टेनिस-बॉल क्रिकेट मैच खेला गया। डायरेक्टर इलेवन ने 15 ओवर में 118 रन बनाए, जिसके जवाब में डीन इलेवन ने 11 ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और विशिष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया, जबकि डॉ. संचित रुस्तगी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें