नर्सेज के भत्ते, समान वेतनमान और पुरानी पेंशन पर केंद्र सरकार से हुई अहम बातचीत
एआईआरएनएफ के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा मंत्री व वित्त राज्य मंत्री से की मुलाकात
नर्सिंग कर्मियों के अधिकार, सम्मान और भविष्य की सुरक्षा को लेकर ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन (एआईआरएनएफ) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात कर नर्सेज की प्रमुख मांगों को मजबूती से रखा।
एआईआरएनएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, भारत सरकार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नर्सेज के भत्तों, समान वेतनमान तथा पुरानी पेंशन योजना (ओल्ड पेंशन स्कीम – ओपीएस) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि देशभर में नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है, लेकिन लंबे समय से उनकी समस्याओं और मांगों की अनदेखी होती रही है। इस पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने नर्सेज की सेवाओं की सराहना करते हुए उनकी जायज मांगों पर सकारात्मक विचार करने और संबंधित स्तर पर आवश्यक पहल का भरोसा दिलाया।
इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने पंकज चौधरी, वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार से भी मुलाकात की। इस बैठक में नर्सेज के आर्थिक हितों से जुड़े मुद्दों—भत्ते, वेतन संरचना और पुरानी पेंशन योजना—पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई।
एआईआरएनएफ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने कहा कि नर्सेज चौबीसों घंटे मरीजों की सेवा में लगी रहती हैं, इसके बावजूद उनके अधिकारों और सुविधाओं में कई विसंगतियां बनी हुई हैं। संगठन इन मुद्दों को लेकर लगातार सरकार के समक्ष आवाज उठाता रहेगा।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने कहा कि एआईआरएनएफ नर्सों के अधिकार, सम्मान और भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और संवाद के माध्यम से नर्सेज की लंबित मांगों को पूरा कराने का प्रयास जारी रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें